ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  सिंगरौली आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सीबीएसई द्वारा जारी  गाइडलाइन के  तहत गुरुवार को जिले के उत्कृष्ट विद्यालय  ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में  आयकर विभाग सिंगरौली में पदस्थ आयकर अधिकारी देवराज पिस्दा वही विशिष्ट अतिथि के रूप में आयकर निरीक्षक अभिषेक कुमार साहू, आयुष्य कुमार काजल एवं रोहित कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्कूल की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवराज पिस्दा द्वारा राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष कर का योगदान विषय पर विस्तृत जानकारी भी दी गई ।  इसी परिप्रेक्ष्य में बच्चों द्वारा कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें देश भक्ति की झलक साफ साफ दिखाई दे रही थी और मुख्य रूप से पोस्टकार्ड लेखन का कार्य बच्चों द्वारा किया गया। जिसमें कक्षा 4 से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों ने हिस्सा लिया । ज्ञातव्य है कि पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता सीधे देश के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित कर बच्चों द्वारा लिखा जाना है, जिसमें कि अनसंग हीरोज ऑफ फ्रीडम स्ट्रगल और माय विजन फॉर इंडिया इन 2047 विषय  पर पोस्टकार्ड लेखन किया जाना है द्य इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सब ने अपने मनमोहक विचारों से सबका मन मोह लिया द्य इस शुभ अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया ।  इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन किया गया और निकट भविष्य में  स्कूल की शिक्षा  स्तर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया ढ्ढ इस अवसर पर एडमिन इंचार्ज पूनम सरकार, सुनील अग्रवाल, लखविंदर कौर एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।