गोल मार्केट जयंत में जमकर मारपीट



दोनों पक्ष घायल, पुलिस की एकतरफा कार्यवाही

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस चौकी जयंत क्षेत्र अंतर्गत गोल मार्केट शापिंग काम्पलेक्स के अंदर गत दिनों दो पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। जिसमें दोनों पक्ष घायल हुये। दोनों पक्ष से एक एक आदमी का सिर फूटा, खून बहा। मौके पर पुलिस ने जाकर स्थिति को संभाला एवं चौकी में लाकर कार्यवाही की। 

घटना के संबंध में बताते हैं कि गत गुरूवार की शाम गोल मार्केट स्थित विजय बेकरी की दुकान में कुछ लोग गये। उन्होने शराब पी रखी थी और बेकरी वाले से नमकीन और पानी मांगने लगे। बताते हैं कि दुकान बंद करने का समय था बेकरी वाले ने समान देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासूनी हुयी जो मारपीट में तब्दील हो गयी। विजय बेकरी में काम करने वाले कामगारों एवं आगन्तुकों के बीच एक चक्र मारपीट हुयी। उसके बाद आगन्तुकों ने कुछ दूर जाकर फोन किया। कुछ ही समय बाद वहां दर्जन भर उनके समर्थक उपस्थित हो गये। फिर क्या था उन्होने बेकरी में घुसकर काउंटर से लेकर कारखाने तक जितने लोग मिले जमकर मारपीट की गयी। चूंकि मारपीट के दूसरे चक्र में दूसरा पक्ष मजबूत हो गया जिससे बेकरी के स्टाफ तथा मालिक के साथ जमकर मारपीट हो गयी। बेकरी के मालिक ने पुलिस को फोन लगाया। पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि पुलिस की मौजूदगी में भी बेकरी के मालिक व उनके स्टाफ के साथ मारपीट की गयी। बेकरी के मालिक अनिल कुमार राय ने बताया कि मारपीट करने वालों में से एक ने उसके पाकेट में रखा डेढ़ लाख रूपया भी निकाल लिया। मारपीट के दौरान बेकरी के स्टाफ प्रकाश सिंह का सिर फूट गया। पुलिस जब दोनों पक्ष को लेकर चौकी पहुंची तो वहां नेतागिरी हुयी। बताते हैं कि पुलिस चोकी में भी बेकरी के स्टाफ के साथ मारपीट की गयी। इसी बीच सूचना पाकर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्री यूपी सिंह मौके पर पहुंच गये उनकी दहाड़ सुनकर मारपीट करने वाले रफूचक्कर हो गये। टीआई के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने इस घटना में बेकरी के मालिक व उनके स्टाफ के ऊपर मुकदमा कायम किया है। क्षेत्र में उक्त मामले की जोरदार चर्चा है।