रेलवे महाप्रबंधक ने नए कंट्रोल रूम का किया लोकार्पण



चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने नगर की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए सौपा ज्ञापन

काल चिंतन संवाददाता,

चोपन/सोनभद्र। शनिवार की देर शाम चोपन स्थित नए कंट्रोल रूम के लोकार्पण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने नवनिर्मित बने कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया साथ ही मौजूद रेल अधिकारियों के साथ मंत्रणा भी किये इस दौरान सभी अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे वहीं  लोकार्पण के पश्चात स्टेशन परिसर में मुख्य महाप्रबंधक को चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली ने नगर के प्रमुख समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रीतनगर क्षेत्र में पिछले कई दशकों से रह रहे रहवासियों ने अपने जीवन भर की कमाई जोड़ अपने मकान बना रखे हैं जिसमें सैकड़ों परिवार रह रहे हैं और रोजी रोजगार चला रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी भारी संख्या में लोगों के मकान बने हुए हैं। मुख्य बाजार से प्रीतनगर तक की पूरब पटरी में इन्हीं जमीनों के अधिकांश हिस्से को रेलवे कागजों में अपना बता रही है। पूर्व में कई बार स्थानीय रेल अधिकारी दल बल के साथ इन्हीं जमीनों को अपना बताते हुए 1962 के कथित अधिग्रहण के नक्शे के मुताबिक मौजूदा रहवासियों को अतिक्रमणकारी करार देते हुए उन्हें भूमि खाली करने की नोटिस दे रहे थे जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वर्तमान में रेलवे के कागजातों और राजस्व विभाग के भू - अभिलेख कागजातों में भारी अंतर है रेलवे के जिन कागजातों में यहां रेल भूमि है, वहीं राजस्व विभाग के भू अभिलेखों में रहवासियों की रजिस्ट्री शुदा जमीने है। जिसे संज्ञान में लेकर हल कराने की आवश्यकता है साथ ही आगे कहा की बस स्टैंड चोपन रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर अवस्थित है जिसके आस पास रेलकर्मियों के आवास भी है और कई प्रदेशों के यात्रियों का आवागमन होता रहता है परंतु दुर्भाग्य से बस स्टैण्ड के समीप कोई सार्वजनिक शौचालय न होने की वजह से महिला यात्रियों व स्थानीय निवासियो को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है क्योंकि बस स्टैण्ड के आसपास की जमीन रेल विभाग की है और रेल विभाग द्वारा शौचालय निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नही दिया जा रहा है जिसकी वजह से नगर पंचायत चोपन सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नही करा पा रहा है चूंकि उक्त शौचालय निर्माण महिला अस्मिता , प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन और संचारी रोग के दृष्टिगत अति आवश्यक है इसलिये निर्माण के लिए अनुमति प्रदान किया जाना आवश्यक है। दोनो मामले को जीएम ने गम्भीरता से लेते हुए जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मण्डल रेल प्रबंधक आशीष बंसल, एडीआरएम आशीष झा, सिनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पाण्डेय,मण्डल यातायात प्रबंधक दीपक कुमार,एईएन अजय कुमार चौधरी,आईबी श्रीवास्तव,आशीष श्रीवास्तव, ईसीआरकेयू के शाखा सचिव वी के द्विवेदी,उपाध्यक्ष शाकिब खान,समाजसेविका सावित्री देवी,सीपी गुप्ता,विजय विश्वकर्मा  इत्यादि लोग मौजूद रहे।