माकपा का ८वां जिला सम्मेलन अमलोरी में संपन्न




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी/मार्क्सवादी/ जिला सिंगरौली का 8 वा जिला सम्मेलन अम्लोहरी परियोजना के कोलफील्ड्स लेबर यूनियन सीटू के कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमे सैकड़ों को संख्या में लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड अमृत लाल सोनी ने की। सर्व प्रथम कामरेड रूप चंद यादव, बुधाई शाहू,राम लखन बियार जो इस पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका अदा की उन्हे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद नकम्मे देश के प्रधानमंत्री के बिना सोचे समझे और बिना अवसर दिए अचानक लकड़ाउन की घोषणा के बाद सैकड़ों मजदूर रास्ते में दम तोड दिए,भूख से मौत हुई। पुलिस की बर्बरता की गई। साथ ही तीन कृष कानून जो किसान विरोध और कारपोरेट परस्त थे लागू किया गया जिसके विरोध में किसानों ने 11 महीने धरना दिया इस दौरान 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए। पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सभा का संचालन कामरेड तेज नारायण साहू ने किया। सम्मेलन की रिपोर्ट कामरेड राम लल्लू गुप्ता ने रखते हुए सिंगरौली मे लाल झंडे को राजनीतिक पहचान देने में उन्हे किं किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।किस तरह से उन्हे नौकरी से अलग किया गया। सिंगरौली के विशापितो के हित कि आवाज उठाने में प्रबंधन,प्रशासन,राजनीतिक दल का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आंदोलन को कुचलने के लिए गोली चालान किया। लाठी चार्ज किया जिसमे दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए। फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए।लोग जेलों में रहे। किन्तु इस संघर्ष से लाल झंडे की पहचान मिली। हजारों एकड़ भूमि,मध्य प्रदेश शासन एवं जगल की भूमि में संघर्ष के बदौलत आबाद हुए का जिक्र  किया गया।कामरेड पी एन सिंह ने अपनी बात रखी कोलफील्ड्स लेबर यूनियन अमलोरी के सचिव कामरेड के सी शर्मा ने संघर्षों का जिक्र किया। अंत में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल से आए कामरेड बादल सरोज आल इंडिया किसान सभा के नेता एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय सदस्य ने मौजूदा मोदी सरकार और उनके मंत्री मंडल के मंत्रियो गैर जनविरोधी कानून और गैर जिम्मेदाराना रवैए पर चिंता जादिर की और किस तरह से देश को जाति धर्म की राजनीति में उलझा कर मनुवादी एजेंडे को लागू करना चाहते है पर प्रकाश डाला। सम्मेलन समापन के बाद सात सदस्यीय समिति का चुनाव किया गया जिसमें कामरेड रामेश्वर सिंह को सचिव चुना गया साथ ही कामरेड राम लल्लू गुप्ता,पी एन सिंह,गिरजा प्रसाद प्रजापति,कामरेड फूल मती साकेत सदस्य, दो रिक्त दो विशेष आमंत्रित सदस्य कामरेड शुभागी साकेत,तेज नारायण साहू चुना गया।