सिंदुरिया के रामलीला में पांचवे दिन किया गया फुलवारी का मंचन




काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र। सिंदुरिया में श्री राम लीला के पाँचवे दिन फुलवारी की लीला का  मंचन हुआ महर्षि विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान श्री राम उनके अनुज लक्ष्मण मिथिला नगरी के भ्रमण हेतु गए वहां पर मिथिला बाजार में विभिन्न प्रकार की दुकाने सजी हुई थी वहां पर नगर के बालकों के साथ अवलोकन किए तथा धनुष यज्ञ शाला का भी भ्रमण किए नगर की कन्याएं महिलाएं उनके स्वरूप को देखकर मोहित हो गई उसके बाद भगवान गुरु की आज्ञा से पूजन हेतु पुष्प लेने पुष्प वाटिका भी गए जहां जनक नंदिनी सीता सखियों के साथ मां गिरिजा के पूजन हेतु गई थी सखियों ने पुष्प तोड़ते हुए भगवान को जब देखा तो सीता जी से कुछ बताएं की ऐसी सुंदर जोड़ी कभी नहीं देखा सीता जी भी भगवान के स्वरूप को देखकर मोहित हो गई और भगवान सीता को देखा तो उनके रूप का वर्णन अनुज लक्ष्मण से किया सीता जी ने मन ही मन राम को पति के रूप में स्वीकार कर लिया किंतु पिता के प्राण को याद करके निराश होते हुए जगत जननी मां गिरिजा से प्रार्थना किया मां प्रार्थना स्वीकार करते हुए संकेतों में बताया कि तुम्हारी मनोकामना पूर्ण होगी इसी के साथ किरदार निभा रहे पप्पू तिवारी जो चनाचूर गरम लाया हूँ बाबू मजेदार के गीतों के साथ लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी हनुमान प्रसाद पांडे, रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेश कुमार पांडे, व्यास जी मुरली तिवारी, डॉ राम गोपाल शास्त्री, नरसिंह त्रिपाठी, राम जानकी पांडे, वीरेंद्र कुमार पांडे, पूर्व प्रधान राम नारायण पांडे, प्रेम शंकर पांडे, अवधेश नारायण पांडे, विद्या शंकर पांडे, विजय शंकर पांडे, अशोक पांडे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडे दिनेश पांडे, विनोद कुमार पांडे ,अशोक कुमार पांडे ,विनोद कुमार पांडे, प्रशांत पांडे, राधारमण पांडे, ह्रदय नारायण पांडे, मीडिया प्रभारी कृपा शंकर पांडे, रामगोविंद चौबे, ग्राम प्रधान राम नगीना,रमेश कुमार पांडे, समस्त पांडे परिवार एवं चोपन थाना प्रशासन मौजूद रहे।