सीधी मप्र महान नहर के अधिकारियों की लापरवाही से नहरों का मेन्टीनेन्श शून्य- गंगा



काल चिंतन संवाददाता

देवसर,सिंगरौली।  किसान एकता संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय ने जारी अपने बयान में कहा है कि सीधी मप्र के महान सिंचाई परियोजना में नहरों का मेन्टीनेन्श का कार्य नहीं होने से अब तक सिंचाई का पानी नहरों में नहीं  छोड़ा जा रहा है जिससे किसान चिंतित हैं।दरअसल महान नहर में खड्डी सतोहरी भुइयां डोल करेला सेमरिया हनुमानगढ़ गुजडेर अमिलहा में घटिया काम कराने के कारण हर जगह बरसात में नहरे‌ टूट गई हैं जिससे किसानों को पानी नहीं मिल रहा है।वहीं श्री पांडेय ने जिम्मेदारों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि महान नहर के कार्यपालन यंत्री सहायक यंत्री और उपयंत्री की लापरवाही एवं कमीशनखोरी के कारण यह हालात बनी हुई है।आगे उन्होंने उक्त समस्या के सम्बंध में जिला कलेक्टर सीधी से अनुरोध किया है कि उक्त कार्य शीघ्रता से कराये जाने का आदेश दे साथ ही लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाते हुए दंन्डात्मक कार्यवाही करें।यदि किसानों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो किसान एकता संघ मप्र स्वयं के बैनर तले कलेक्ट्रेट का घेराव करने को मजबूर होगा जिसकी तमाम जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी।