स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत शक्तिनगर क्षेत्र के कोटा माध्यमिक विद्यालय में भारत माता आरती पूजन संपन्न
काल चिंतन संवाददाता
शक्तिनगर,सोनभद्र। शक्तिनगर क्षेत्र के कोटा मध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रत्नाकर तिवारी ने मां भारती के चित्र पर पूजन व पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम को प्रारंभ किया। जिसमे बच्चों द्वारा देशभक्ति गानों पर मनमोहक नृत्य पेश किया गया। देशभक्ति गानों में सराबोर दर्शकों ने भारत माता की जय हो वंदे मातरम के जयकारों से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान रख । इस कार्यक्रम के वक्ता अनुराग पाठक ने उपस्थि जनसमूह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आजादी का जो 75वा वर्ष इसका जो गौरव है और इसका जो नसीब है वह सभी देशो को प्राप्त नहीं होता और यह जो आजादी का महोत्सव हम उनके लिए माना रहे है जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपने शीश गवा दिए जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जवानी गवा दी जिन्होंने आजादी के लिए अपना घर बार छोड़ दिया आजादी के समय ऐसे कई अमर सपूतों का नाम इतिहास में दर्ज नहीं हो सका है, उन सभी रणबांकुरों को आज हम नमन् करे और देश के ऐसे शहीदो की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। सबसे पहले हमें स्वयं की समाज के प्रति सोच बदलनी होगी तभी हम राष्ट्र प्रेम के प्रति समर्पित हो सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशीष चौबे,छट्टीलाल केशरवानी,सर्वजीत चौबे,चन्दन सिंह,रंजीत राय,यश राज गुप्ता,अमित कुमार,प्रीतम कुमार,दिव्यांश,प्रीतम सहित लगभग 1000 की जनता उपस्थित रही।