पिछड़ा वर्ग की वर्तमान सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थित का तैयार करायें डाटा: प्रदीप पटेल



जिले के प्रवास पर पहुंचे सदस्य मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप पटेल ने की अधिकारियों के साथ बैठक

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में पिछड़े वर्ग की वर्तमान सामाजिक शैक्षणिक तथा आर्थिक स्थिति की अध्यन एवं सुझाव तथा अनुशंंसाएं प्रदान करने हेतु प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग कल्याण अयोग का गठन किया गया है  जिले के पिछड़े वर्ग के युवाओ को कौशल उन्नयन कार्यक्रमो के माध्मय से प्रशिक्षित कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जाये उक्त आशय का उद्बोधन जिले के प्रवास पर आये हुये प्रदीप पटेल सदस्य मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त के द्वारा सूर्याभवन मे आयोजित जिलाधिकारियो के बैठक के दौरान दिया गया।

 विदित हो कि सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग मध्यप्रदेश के मुख्य अतिथि एवं संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय के अध्यक्षता में विन्ध्यनगर स्थिति सूर्या भवन में जिलाधिकारियो की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुये श्री पटेल ने कहा कि आप सब अपने अपने विभागो से संबंधित इस आशय का डाटा तैयार करे कि जिलें पिछड़े वर्ग की वर्तमान सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक स्थिति एवं विभिन्न विभागो की संरचना तथा योजनाओ मे पिछड़े वर्ग के भागीदारी वर्तमान स्थिति के साथ साथ शैक्षणिक संस्थाओ मे पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियो को मिल रहे लाभ, युवाओ के लिए रोजगार के अवसर का आकलन तथा इसमे वृद्धि के उपाय , पिछड़े वर्ग के युवाओ के लिए कौषल उन्नयन कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण के संचालन की वर्तमान स्थिति  के साथ साथ सामाजिक शैक्षणिक तथा आर्थिक कल्याण हेतु अन्य कोई उपाय का डाटा तैयार कर प्रस्तुत करे। उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले मे निवासरत पिछड़े वर्ग की जातियो की जानकारी की सूची तैयार करे। बैठक मे उपस्थित अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिये कि  जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयो एवं महाविद्यालयो मे ड्राप आउट करने वाले छात्रो की संख्या एवं उसके कारणो की जानकारी तैयार कर अवगत कराये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी विंदुओ का डेटा संकलित कर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण के माध्यम से आयोग को भेजना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान सहायक संचालक योगेन्द राज, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, महाप्रबंधक उद्योग श्री मंसूरी, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्या, उपायुक्त आर.पी बैस जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, एलडीएम अमर सिह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।