हिंडालको महान में अंतरविभागीय महिला थ्रो बाल खेल में गर्ल्स स्क्वाड टीम को हरा द स्ट्राइकर टीम बनी विजेता



काल चिंतन संवाददाता

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान में हम फिट तो इंडिया फिट के मुहीम में हिंडालको महान टाउनशिप में अन्तर विभागीय बॉलीबाल व के साथ अन्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इस बार भी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष थ्रो बाल खेल में महिलाओं ने जमकर जोश दिखाया, हिंडालको महान के मैदान में कई खेलों का आयोजन हो रहा है,कम्पनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशानिर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुख़र्जी के मार्गदर्शन में व खेल कमेटी के अध्यक्ष के.के. पाण्डेय के नेतृत्व में हिंडालको महान द्वारा अन्तर विभागीय खेलो के साथ साथ महिलाओं व बच्चो के लिये भी कई खेलो का आयोजन हो रहा है ,जिसमे कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी सहित कार्यरत कर्मचारियो व अधिकारियों के परिवार जन भी खेलो में शामिल हों रहे हैं ,कंपनी का उद्देश्य है कि लोग कोरोनाकाल में खेलो से दूर रहे लोग इस तरह के खेलों में भाग लेकर चुस्त दुरुस्त रहे साथ ही परिवार जन भी इस तरह के आयोजन में शामिल होकर,खेल से मेल के महत्व को बताये,थ्रो बाल के मैच में स्ट्राइकर टीम ने अपने खेल कौशल का परिचय देते हुये टीम गर्ल्स स्क्वाड को 2-0 से हराकर अपना लोहा मनवाया,विजयी टीम का नेतृत्व नुपुर ने किया,साथ ही उनकी टीम में रोशनी, शिल्पा, स्मृति ,निक्की,मृदुला, ममता,शोभा, माधुरी ,कुसुम ,रेखा ,प्रेरणा ने पूरा साथ दिया वही गर्ल्स स्क्वाड टीम में स्वाती कप्तान भूमिका में नज़र आयी, किन्तु अपनी टीम को जीत नही दिला सकी ,वही उनकी टीम में नेहा,अंजोरी, वर्णिका,प्राची,अस्मिता, काजल,ममता ने पूरा साथ दिया। महिलाओं का उत्साहवर्धन के लिये महान महिला मंडल टीम से जय श्री सोमानी,सोमा मुखर्जी व हिमानी पाण्डेय मौजूद रही,प्रतियोगिता का सफल आयोजन अभिषेक शर्मा के देख रेख में सम्पन्न हुआ ।