हाथ भट्टी महुआ शराब के कारोबारियों पर मोरवा पुलिस ने की कार्यवाही




एक दर्जन महिला पुरूष धराए, गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा की सतत निगराी में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर कार्यवाही की गयी जिसमें एक दर्जन से अधिक महिला पुरूष अवैध शराब के साथ एवं एक महिला अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ाई जिसपर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही हुयी। 

कुशवई से पूजा देवी, लाले यादव चुरकी से, मेढ़ौली से आशा कुशवाहा, चटका से पानमती, रामकली चटका से, राजकुमार बैगा चटका बस्ती से, अनीता चटका बस्ती से जागमती सिंह मेढ़ौली से, विमला सिंह गोरबी से, छोटई साकेत गोरबी से, बबुआ गोरबी बस्ती से अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब को बेचते हुये पकड़ाये। सभी को मिलाकर करीब १५० लीटर से अधिक हाथ भट्टी महुआ शराब जप्ती की गयी एवं करीब एक क्विंटल महुआ लाहन को नष्ट किया गया। सभी के खिलाफ ३४(१)आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। मोरवा पुलिस का कहना है कि यह कार्यवाही आगे भी अंग्रेजी, हाथ भट्टी महुआ शराब, देशी प्लेन शराब को अवैध तरीके से बेचने एवं रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेग। 

साथ ही थाना प्रभारी मोरवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम चतरी की एक महिला छोटी छोटी पुड़िया बनाकर आस-पास के गांव वालों को मादक पदार्थ गांजे का विक्रय करती है इससूचना पर टीम रवाना कर उक्त महिला को गाुंजे की पुड़िया का विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा गया जिसकी तलाशी लेने पर २०० ग्राम गांजा बरामद हुआ। महिला के खिलाफ अप. क्र. ७०६/२१ धारा ८/२० बी एनउीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। थोक विक्रेता जो गांजा लाकर देता था वह फरार बताया जा रहा है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा। उक्त गांजे वाली महिला को पकड़ने में उप निरी. रूपा अग्रिहोत्री, सी.के.सिंह, सउनि, संतोष सिंह, जगदीश प्रजापति, प्रआर संजय सिंह, आनंद पटेल, अर्जुन सिंह, मआर. पूजा त्रिपाठी, सैनिक रामसिया विश्वकर्मा शामिल थे।