नगरीय क्षेत्र के युवाओ को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने हेतु रोजगार मेले का आयोजन आज


सिंगरौली। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि शासन के जाब फेयर योजना अंतर्गत अत्म निर्भर मध्यप्रदेश के तहत नगरीय क्षेत्र के बेरोजगार युवको, युवतियो को रोजगार के अवसर उपलंब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय सिंगरौली यशस्वी ग्रुप एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर निगम सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में 28 दिसम्बर 2021 को कल्याण मण्डप जयंत अमलोरी परियोजना  सिंगरौली में एक दिवसीय कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले मे शामिल होने वाले अभ्यार्थियो के लिए शैक्षणिक योग्यता 5 वी 12 वी,  स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं आईटीआई निर्धारित की गई है। तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष वेतन एवं भत्ते संबंधित कंम्पनी के नियमानुसार एवं रोजगार मेले मे भाग लेने वाले अभ्यार्थियो को अपने साथ मूल अंकसूची की छाया प्रति, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति,आधार, बोटर आईडी कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अगर है तो तथा 5 नवीनत पासपोर्ट साईज फोटो लेकर मेले मे आना अनिवार्य होगा।