डायमंड पब्लिक हाई स्कूल मे प्रतिभावान छात्रों ने प्रदर्शित की प्रतिभा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभावों की कोई कमी नहीं है यह साबि किया डायमंड पब्लिक हाई स्कूल खुटार के छात्र छात्राओं ने । इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तकला का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान ,गणित व रसायन व कला का प्रयोग कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उक्त विचार डायमंड पब्लिक हाई स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि एस न्यूज के संपादक संतोष शुक्ला ने व्यक्त किये। उन्होने कहा कि हमारे सिंगरौली जिले के गावों मे भी प्रतिभावों की कमी नहीं है कमी है तो सिर्फ इन्हें निखारने की।अगर गांवों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो तो वो दिन दूर नहीं जब हमारे बच्चे चांद पर न पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सुषमा वर्मा  ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है गांव के बच्चे भी स्कूली शिक्षा के साथ साथ विज्ञान में भी अपनी खासी रुचि रख रहे हैं जिससे आने वाले समय में हमारा देश आत्मनिर्भर बन जाएगा।सोलर एनर्जी जिसे मुस्कान श्रीवास्तव, काजल शाह,खुशबू शाह,रीनू शाह ने बनाकर दिखाने का प्रयास किया। वहीं पवन ऊर्जा- रितिक सोनी, पंकज साकेत, दीपचंद शाह, अरविंद यादव ने बिजली की उपयोगिता व कम खर्च मे ऊर्जा उत्पन्न कर आमलोगों को प्रोत्साहित किया।जल चक्र(वाटर साइकल) को महक शाह, पिंकी शाह व आयशा वर्मा ने बनाकर प्रदर्शित किया।स्मार्ट सिटी की जरूरत आज सभी को लगने लगी जिसमें अस्पताल हो ,अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो,अच्छी यातायात व्यवस्था हो जैसी तमाम चीजें स्मार्ट सिटी में सभी सुविधाएं होनी चाहिए जिसे  अंकित शाह ने  प्रदर्शित कर दिखाने का प्रयास किया। वाल्केनोप्रगति पांडेय, रुबी पटेल, सविता शाह ने माडल बनाकर दिखाया जो कि आने वाले समय में इसकी उपयोगिता बढ़े।जे.सी.बी.व कटर मशीन गौरव अग्रहरी व हरिओम विश्वकर्मा ने बनाकर प्रदर्शित किया।वहीं आज की सबसे ज्यादा जरूरत होती पानी की वो भी शुद्ध होना चाहिए जिसके लिए आज आर.ओ.की सख्त जरूरत है जिसे अभिनव दूबे व आकाश पांडेय ने बनाकर इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।सेनेटाइजर मशीन कोरोनाकाल मे सेनेटाइजर ही लोगों को महफूज रखने के लिए एक नायाब तरीका है जिसे हर आदमी को इस्तेमाल करना चाहिए जिसे सत्यम शाह,प्रिंस शाहव रोहित शाह ने सेनेटाइजर मशीन बनाकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक संदेश दिया है कोरोना को भगाना है तो हाथों को सेनेटाइज करें, मास्क लगाएं ,उचित दूरी का पालन करें और कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। एक छात्रा ने सरस्वती मंदिर बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया जिसको खास बनाने के लिए छात्रा ने विद्या की देवी सरस्वती को मंदिर में ही स्थापित किया है।बच्चे  अपने विद्यालय को लेकर खासे उत्साहित दिख रहे थे जो कि अपने ही विद्यालय की रूपरेखा तैयार कर प्राचार्य से आग्रह किया कि हमारा विद्यालय ऐसा दिखाई देता है।

विद्यालय के छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता में अखंड भारत का नक्शा व राष्ट्रीय पक्षी मोर व भारत के राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित किया।हमें आशा व पूर्ण विश्वास है किआने वाले समय में डायमंड पब्लिक हाई स्कूल के बच्चे और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ,हमारे विद्यालय का रिजल्ट विगत दो वर्षों से शत प्रतिशत रहा है इस वर्ष भी हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत आने की संभावना है मैं पूरी तरह आशस्त हूं कि मेरे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे व बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शिक्षक मेहनत कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने मे सफल रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अखिलेश दूबे, सुश्री रोशनी दूबे, प्रिया पयासी,प्रिती पांडेय, आशा शाहु,प्रमोद दूबे, साधना दूबे, विकृति विश्वकर्मा, विश्वशक्ति पांडेय, साधना मिश्रा, मधु दूबे मोहित पांडेय सहित सभी स्टाफ का विश्व योगदान रहा।