अनियंत्रित ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आया सवारी,मौत
काल ङ्क्षचतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के झारा गांव में चलती ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने से उसपर बैठा सवारी ट्राली के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार झारा गांव निवासी रामराज सिंह धान खरीदी केन्द्र में धान खाली करके वापस आ रहे ट्रैक्टर पर बैठा था। टै्रक्टर जैसे ही सरई थाने के पास झारा गांव पहुंचा अचानक ट्रैक्टर लहरा गया जिससे उसपर बैठा राजराज सिंह अचानक ट्राली से नीचे गिर गया और वह ट्रैक्टर ट्राली के चक्के में दब गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची सरई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।