जंगल में नक्सलियों ने किया धमाका, एक ग्रामीण की हुई मौत



लोहरदगा. झारखंड के लोहरदगा में नक्सलियों ने फिर कहर बरपाया है. लोहरदगा जिले के जंगल में एक बार फिर आईईडी  ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में एक ग्रामीण के मौत की खबर है. लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में आइइडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में जंगल में बांस लाने गए एक ग्रामीण की मौत हुई है. माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने को लेकर यह आइइडी लगाई गई थी. चपाल जंगल में यह घटना हुई है. घटना को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.पुलिस के अनुसार लोहरदगा जिले के सेरेंदाग थाना अंतर्गत चपाल जंगल में आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत हो गई. बताया जाता है कि पुलिस सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन के उग्रवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी (प्रेशर बम) ब्लास्ट में हेसाग गांव निवासी सुपाल तुरी की मौत हो गई.बताया गया है कि सुपाल तुरी चपाल जंगल में बांस लाने के लिए गया हुआ था, जहां उग्रवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में वह आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. चपाल जंगल में आईईडी (प्रेशर बम) ब्लास्ट की पुष्टि एसपी प्रियंका मीना ने की है, पर ग्रामीण की मौत के मामले में उनका कहना हैं कि चुकी घटना स्थल बीहड़ जंगली क्षेत्र में है, इसलिए इसकी तहकीकात की जा रही है.बुधवार को पुलिस ने लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. साथ ही दो लोगों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार भी किया गया था. गिरफ्तार आरोपी का नाम राजू मुंडा और हरी प्रकाश था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी., जिसमें 50 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार, यह विस्फोटक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पास पहुंचाई जाने वाली थी.दोनों अपराधियों पर धारा 4, 5, 6 विस्फोटक अधिनियम 17 सी एल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.