ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढन स्थित ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी जम्मू बैग रहे, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वाहिदा अख्तर, अर्शय मिर्जा, किक बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी एंडलीब मिर्जा उपस्थित रहे । मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया ।  कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।  सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव के द्वारा स्वागत भाषण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ।  इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया। आयोजन के क्रम में नृत्य, नाटक और भाषण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।  भाषण  में धीरज, अमन, कृष, स्वास्तिका और नंदिनी ने भाग लिया, जिसमें प्रभु ईसा मसीह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटक का भी आयोजन किया गया। नाटक के जीवंत अभिनय ने लोगों से जमकर तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जम्मू बैग ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और बच्चों से कहा कि आप पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय में आपके सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित विभिन्न गतिविधि पर भी सहभागी होकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कीजिए। स्कूल में जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए मैं हूं ,मैं उपलब्ध करवा दूंगा।  उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल ऐसा होना चाहिए कि हमारे स्कूल से बच्चे भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस ऑफिसर एवं अन्य सर्वोच्च पदों पर पहुंच कर देश का नाम रोशन करें।