पुरानी सब्जी मंडी में शाम के समय फिर लगने लगी दुकानें





नियमों को धता बताते हुये सड़कों पर बिक रही सब्जी, पैदा होने लगी जाम की स्थिति


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। बीते दिनों जाम की स्थिति से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुरानी सब्जी मंडी के अंदर व बाहर लगने वाली दुकानों के लिए गल्ला मंडी के बगल में जगह निर्धारित की गयी थी। इस फैसले पर लगभग एक सैकड़ा सब्जी व्यापारियों ने दस्तखत कर अपनी स्वीकृति प्रदान की थी परन्तु दो चार दिन बीतने के बाद पुन: शाम चार बजे से सड़को पर दुकाने लगने लगी जिससे सड़के पुन: जाम होने लगी हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी के बगल में सब्जी बेंचने वाले कुछ व्यापारी शाम के समय पुरानी सब्जी मंडी के सामने अपनी दुकाने सड़क की ओर लगा लेते हैं जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है। प्रारंभ में दो चार व्यापारियों ने दुकान लगाना शुरू किया इसके बाद देखा देखी अन्य व्यापारियों की भी यहां भीड़ जमने लगी। अब आलम यह हो गया है कि शाम होते ही फिर सब्जी मंडी के सामने सड़कों पर सब्जी का बाजार लग जाता है और सड़के जाम हो जाती हैं। यहां दुकानदारी कर रहे व्यापारियों का कहन है कि दुकानों के सामने सब्जी के बाजार लग जाते हैं जिससे ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते। स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मांग किया है कि पुन: नियमानुसार उक्त सब्जी विक्रेताओं को गल्ला मंडी के सामने शिफ्ट किया जाये जिससे जाम से निजात मिल सके।