हिंडालको महान में बालीबाल व महिला बाल थ्रो के साथ साथ कई खेलो का लगेगा महाकुम्भ



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान में हम फिट तो इंडिया फिट के मुहीम में हिंडालको महान टाउनशिप में अन्तर विभागीय बॉलीबाल व थ्रो बाल खेलो के साथ अन्य खेलों का आयोजन कर रहा है,कम्पनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशानिर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुख़र्जी के मार्गदर्शन में व खेल कमेटी के अध्यक्ष के.के. पाण्डेय के नेतृत्व में अन्तर विभागीय बॉलीबाल खेलो के साथ साथ अन्य खेलो का आयोजन कर रहा है जिसमे कंपनी में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी सहित कार्यरत कर्मचारी के परिवार जन भी खेलो में शामिल होंगे, कंपनी का उद्देश्य है कि लोग कार्य के साथ साथ खेलो के माध्यम से फिट रहे । वही कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस साल खेल में पुरुषो के साथ साथ महिलाएं भी अगुवाई करने वाले हैं । और यह खेल किसी महोत्सव से कम नही होगा ।