टेली मेडिसिन, कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सहित स्मार्ट क्लास की व्यवस्था देखकर संयुक्त सचिव ने व्यक्त की प्रसन्नता




व्ही.सी  के माध्यम से स्मार्ट क्लास से जुड़े बच्चो से रूबरू हुये संयुक्त सचिव श्री दुबे

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जिले के भ्रमण पर आये हुये संयुक्त सचिव भारत सरकार श्याम सुंदर दुबे  सचिव भारत सरकार आवास एवं शहरी मामलो के मंत्रालय एवं प्रभारी अधिकारी आकांक्षी जिला सिंगरौली द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर स्थित टेली मेडिसिन सेंटर पहुंचकर अवलोकन किया  तथा उपस्थित चिकित्सको से अभी तक इस सुविधा के माध्यम से कितने लोगो की स्वास्थ्य जॉच की गई इसकी जानकारी  ली गई। उपस्थित चिकित्सको के द्वारा बताया गया कि व्ही.सी के माध्यम से लगभग 6 हजार लोगो की स्वस्थ्य जॉच कर मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

 उन्होने कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सेंटर का निरीक्षण किया जहां पर छात्र छत्राओ को सिलाई प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ा जाता है। श्री दुबे ने सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चो से रूबरू हुये एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय उपस्थित रहे। संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री दुबे जिला चिकित्सालय में स्थापित काल सेंटर जहा से कोविड टीकाकरण से बंचित लोगो को कालिंग करके टीकाकरण कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाता है उसका भी अवलोकन किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार काल सेंटरो के माध्यम से लोगो को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाता है। जिलें में टीकाकरण के प्रतिशत को जानने के बाद एवं की गई व्यवस्थाओ की प्रति उन्होने प्रशंन्नता जाहिर की। अपने भ्रमण के दौरान नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा गनियारी में निर्मित किये गये प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन कियें आवासो को देखने एवं आवास में रह रहे रहवासियो से रूबरू होने के पश्चात प्रशन्नता जाहिर करते हुये उपस्थित रहवासियो से टीकाकरण के दोनो डोजो के बारे में पूछा गया जिसमें सभी ने बताया कि हम लोगो ने दोनो डोज टीका लगा लिया है। संयुक्त सचिव के द्वारा  जिले में बच्चो को अच्छी शिक्षा उपलंब्ध कराने हेतु विषयवार षिक्षको से स्मार्ट क्लास स्टूडियो जो बी.आरसी आफिस में स्थापित है वहा पहुचकर चल रहे क्लास का अवलोकन किये साथ ही व्हीसी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो से रूबरू हुये साथ ही बच्चो से इस व्यवस्था के संबंध में प्रश्न भी किये एवं बच्चो से और बेहतरीन व्यवस्था करने हेतु सुझाव लिये। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए इस व्यवस्था के लिए भी उन्होने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आर.पी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एनके जैन, जिला शिक्षा अधिकारी आरपी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय उपस्थित रहे।