समर्थन मूल्य पर फसल के पंजीयन एवं विक्रय के लिए जिले के किसान भाई अपना बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर आधार से लिंक कराये


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिला आपूर्ति अधिकारी  ने जिले के सभी किसान भाईयों को सूचित किया है कि वर्तमान खरीफ सीजन एवं आगामी रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर फसल के पंजीयन एवं विक्रय के लिए अपना बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर आधार से लिंक करते हुये जानकारी संबंधित खरीदी,पंजीयन केन्द्र,सहकारी बैंक शाखा को उपलब्ध कराये एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर अद्यतन कराये, ताकि भविष्य में किसानों को में असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए शासन द्वारा खरीफ उपार्जन वर्ष 2021-22 तथा आगामी रबी उपार्जन वर्ष 2022-23 में पंजीकृत किसानों के आधार लिंक खातों में भुगतान करने के निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुसार पंजीकृत किसानों को उपार्जित स्कंध का भुगतान आधार लिंक खातों में ही किया जाना है। इसके लिये आवश्यक है कि सभी पंजीकृत किसानों का आधार नम्बर कम से कम एक बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर से लिंक होना चाहिये। जिन किसानों द्वारा आधार लिंक बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी खरीदी केन्द्र को उपलब्ध कराया जायेगा उन्हीं किसानों को खरीदी हेतु एसएमएस एवं विक्रय पश्चात् भुगतान हो सकेगा। इसके लिये एन.आई.सी. से सभी पंजीकृत किसानों को बैंक खाता आधार लिंक कराने के लिए एसएमएस भेजा गया है तथा ई-उपार्जन पोर्टल पर बैंक लॉगिन एवं केन्द्र लॉगिन में आधार मोबाईल नम्बर का सत्यापन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।