बूथ को मजबूत करने के लिए सपाइयों ने की बैठक



काल चिंतन संवाददाता,

चोपन,सोनभद्र। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर सोमवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र ओबरा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के कारण देश एवं प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस आदि दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ रही है। जिस कारण आम आदमी अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ हो रहा है। देश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ा चिंता का विषय है। भाजपा सरकार आम जनता की समस्याओं से बेखबर अपनी फर्जी उपलब्धियों का बखान करने में व्यस्त है। लेकिन जनता इनकी चाल को समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में इनको सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हो समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों और पार्टी की नीतियों को जनता के बीच प्रचार प्रसार कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। इस मौके पर मुख्य रूप से रवि कुमार गौड़ बड़कू, विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव जिला पंचायत सदस्य सुनील गौड़,अमरजीत यादव,पूर्व चेयरमैन रमेश यादव, नजमुद्दीन इदरीशी,लाल ब्रत यादव , गैवीनाथ यादव, दीनानाथ सेठ,सत्यदेव पांडेय, नगर अध्यक्ष कुशल सिंह, छात्र नेता अजीत कनौजिया, अरुण कुमार, अनवर कुरेशी , राशिद आलम ,अभिषेक दुबे ,मीना देवी ,अजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, विपिन दीनानाथ सेठ, महेंद्र निषाद, नरेश यादव, विपिन सिंह कश्यप ,संजय शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।