युवाओ के लिए नगर निगम में इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर



भारत सरकार आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय टूलिप प्रारम्भ किया जा रहा,युवा स्नातकों हेतु मौका प्रशासकीय योजनाओं से अपनी कौशल विकास करने का

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। युवा स्नातकों को नगरीय निकाय से जोड़ने एवं निकायों को विभिन्न कार्यों के सम्पादन हेतु इन्टर्नस के माध्यम से स्किल्ड मेंन पावर की सेवाएं प्राप्त करने हेतु भारत सरकार आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम(टूलिप) प्रारम्भ किया गया है।कार्यक्रम अंतर्गत नव स्नातक अथवा ऐसे युवा जो स्नातक परीक्षा कर अंतिम वर्ष में भाग ले रहे हैं कि सेवाएं नगरीय निकाय द्वारा आवश्यकता के अनुरूप इन्टर्नस के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ।इससे जहां एक ओर निकायों को युवा स्नातक की सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी वही दूसरी ओर युवा नव स्नातकों को नगरीय  क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।टूलिप प्रोग्राम के अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्चुअल मीट में संयुक्त सचिव,आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टूलिप प्रोग्राम के क्रियान्वयन एवं गाइडलाइन के सम्बंध में अवगत कराया गया है।नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतर्गत कुल 35 इन्टर्नस को जोड़ा जाएगा जो एक वर्ष के लिए निकाय के साथ कार्यरत रहेंगे।इंटर्नशिप हेतु युवाओ को स्टाईपेंड के साथ सर्टिफिकेट ऑफ इंटर्नशिप संयुक्त रूप से भारत सरकार(आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय),एआईसीटीआई, राज्य शासन व निकाय द्वारा प्रदान किया जाएगा। पंजियन हेतु ञ्जरुढ्ढक्क के पोर्टल लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://द्बठ्ठह्लद्गह्म्ठ्ठह्यद्धद्बश्च.ड्डद्बष्ह्लद्ग-द्बठ्ठस्रद्बड्ड.शह्म्द्द पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं अन्य सभी जानकारियों हेतू नगर निगम से इंजी. शशांक गौतम (9644633653) व इंजी. आशीष शुक्ला(7024944499) से सम्पर्क कर सकते हैं।