पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी भाजपा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के निर्देशन में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडितअटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि आगादी 25 दिसंबर को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 97वींजयंती है , स्वर्गीय अटल जी की जयंती को भारतीय जनता पार्टी अखिल भारतीयस्तर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाती है, इसी क्रम में भाजपा सिंगरौली स्वर्गीय अटल जी की जयंती को‌ सद्भावपूर्ण जिले के वार्ड एवं बूथ स्तर परसुशासन दिवस के रूप में मनायेगी। जिले के 16 मंडलों में सुशासन दिवस का यह कार्यक्रक्र प्रत्येक ग्राम केंद्र एवं नगर केंद्रों में बूथ स्तर तक मनाया जायेगा जिसके लिये प्रत्येक मंडलों के प्रत्येक नगर एवं ग्राम केंद्रों के लिये संगठन की ओर से प्रभारी नियुक्त किये गये हैं।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस पर अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के‌ बीच पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के द्वारा संगठन एवंराष्ट्र के लिये दिये गये योगदान को स्मरण किया जायेगा।