ओबीसी रिजर्वेशन पर बोले प्रह्लाद पटेल- पिछड़ों को आग में मत झोंकिए, सभी को लड़ना होगा



छिंदवाड़ा। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने छिंदवाड़ा में ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के नाम पर मुझे आग में मत झोंकिए। मैं पिछड़ों की लड़ाई लड़ता हूं और अच्छे से समझता हूं। आरक्षण को लेकर पिछड़ों के नाम पर सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी।

छिंदवाड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने पहुंचे प्रह्लाद पटेल ने रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता में ओबीसी आरक्षण पर अपनी बात रखी। राज्य सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप यदि मध्यप्रदेश के घटनाक्रम को देखेंगे तो 2009 में न्यायालय ने कहा था कि आप आयोग के थ्रू अपने रास्ते को तय कीजिए। दुर्भाग्य से वह चीजें यहां नहीं हो पाईं, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर आयोग नहीं रहा होगा।उस समय राज्य में आयोग बन सकता था या नहीं, यह विवाद का विषय हो सकता है, लेकिन जो कोर्ट ने जो कहा उसका यह कारण हो सकता है।

बिहार चुनाव में आरक्षण है। उन्होंने कहा कि देश की संसद में नौकरियों में 27त्न आरक्षण की बात कही, लेकिन निर्वाचन में यह होगा कि नहीं, क्लियर नहीं है। कोई भी राज्य चुनाव के बीच ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में जाकर भारत सरकार से पूछना था या फिर सुप्रीम कोर्ट में जाना था। वो सुप्रीम कोर्ट में इसलिए नहीं पूछ सकते थे। 2009 में कोर्ट कह चुका था कि आपको इस पर काम करना चाहिए, तो बिना कागज देखे जब भी हम कोई फैसला करेंगे तो यह कॉम्प्लिकेशन होगा।केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेडिकल में एडमिशन की काउंसलिंग रुकी हुई है। यूपीएससी के रिजल्ट रुक हुए हैं। मुझे लगता है कि हमें फास्ट ट्रैक पर जाकर काम करने कि जरूरत है। बेहतर होगा कि हम एक साथ मिलकर तरीके से न्यायालय के पास जाएं या फिर संसद में जाएं। तीसरा कोई रास्ता नहीं है।क्करू मोदी की सराहना की केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ओबीसी आयोग की गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा इस समस्या की जड़ पिछड़ा वर्ग आयोग को देश में संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाना है और वो अगर किसी ने दिया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है।