टीकाकरण कार्य में लगे वेरीफायर को सुरक्षा प्रदान करने हेतु संयुक्त मोर्चा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की मांग



काल चिंतन संवाददाता

करामी,सिंगरौली। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक अवनीश पाण्डेय व जिला सह संयोजक राजकुमार शाह द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं वैढ़न को एक शिकायती पत्र सौंपा  है जिसमें उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत करामी का सहायक सचिव वेरीफायर है। जिसको गलत तरीके से छतौली निवासी श्याम लाल शाह द्वारा अपने आपको एडिसनल एसपी का भाई बताकर दिनांक ०९/१२/२०२१को अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर ले कर आया जिसे वेरीफायर द्वारा वेरीफाई किया गया। उक्त व्यक्ति को सेकेण्ड डोज भी लगी है उसके द्वारा ११/१२/२०२१ को जाके माड़ा थाना में मौखिक रूप से शिकायत किया गया जिसके अपरान्त थाना माडला के एसआई आकर वेरीफायर को वैक्सीनेशन सेंटर से जबरन डायल १०० में बैठाकर थाने ले गये। इस दौरान चालान एवं रूपये की मांग भी की गयी तब वेरीफायर द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों एंव संगठन के मुखिया को सूचित किया गया जिसके बाद ग्राम रोजगार सहायक करामी को ग्राम रोजगार सहायक कुम्हिया के सुपुर्दगी में छोड़ा गया इसके बाद भ्ीा उक्त ग्राम रोजगार सहायक को बार-बार बोला गया कि एक न एक दिन तुमको उठाकर ले जाउंगा। 

संगठन ने पत्र सौंपते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी से वेरीफायर को सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की है। संगठन का कहना है कि यदि सुरक्षा प्रदान नहीं किया गया तो समस्त वेरीफायर कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।