वैश्विक कारणों से बढ़ी महंगाई: रणवीर रावत



पत्रकार वार्ता

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई का प्रशिक्षण शिविर तीन दिनों तक चला। प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुये भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी श्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी का कार्यक्रम चलता रहता है। चुनाव को देख करके पार्टी रूटिन वर्क का कार्यक्रम नहीं करती। कोविड को देखते हुये चुनाव में विलंब हुआ। जो भी हो पार्टी जनता के विकास के लिए कार्य कर रही है। एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि प्रदूषण बढ़ना लाजिमी है क्योंकि यह माइंस एरिया है। राज्यस्तर पर भी प्रदूषण को रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय स्तर पर भी प्रदूषण नियंत्रण के प्रयास चल रहे हैं। प्रदूषण पर किये गये पत्रकारों के सवाल के जवाब में सरकारी स्तर पर ठोस कार्यवाही का ब्यौरा भाजपा नेता नहीं दे पाये। 

बेरोजगारी पर हुये सवालों के जवाब में भी भाजपा नेता स्पष्ट रूप से कोई आंकड़ा पेेश नहीं कर पाये। जबकि मंच से उन्होने मोदी तथा शिवराज सरकार की उपलब्धियों को जमकर गिनाया था। बेरोजगारी के सवाल पर उन्होने कहा कि प्राईवेट सेक्टर में काम निकाला जा रहा है। लोगों की नियुक्तियां हुयी हैं। महंगाई के सवाल पर उन्होने कहा कि महंगाई बढ़ने का कारण सरकार का अकुशल प्रशासन एवं प्रबंधन नहीं है। इसके वैश्विक कारण हैं। कोविड भी महंगाई बढ़ने का विशेष कारण है। जब उन्हें गिनाया गया कि खाद्य पदार्थों में साबुन तेल से लेकर सब्जियों तक के दाम आसमान छू रहे हैं तो उन्होने मौन धारण कर लिया। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मूल पद्धति से काम करते हैं। प्रशिक्षण का प्रयास भी यही रहा। इस दौरान सांसद श्रीमती रीती पाठक,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिदेव सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल, विधायक चितरंगी अमर सिंह, विधायक देवसर सुभाष वर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवति खैरवार सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।