समय पर निर्माण कार्यो को पूरा नही करने वाले संविदाकारो को करे ब्लैक लिस्ट:कलेक्टर



सीवरेज के चल रहे निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी से प्रति दिवस अवगत कराये: राजीव रंजन मीना

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा विभिन्न वार्डो में कराये जा रहे निर्माण कार्यो के प्रगति एवं कार्यो के गुणवत्ता सहित सीवरेज के निर्माण कार्य, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी के संबंध में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारी सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी सिंह के द्वारा निगम के विभिन्न जोनो में चल रहे निर्माण कार्यो के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने सड़क निर्माण, पी.सीसी नाली निर्माण जिनकी समय सीमा पूर्ण हो गई फिर कार्य अबतब अपूर्ण है साथ ही कार्यदेश जारी करने के बावजूद भी संबंधित संविदाकारो द्वारा कार्यो प्रारंभ नही किया गया है जिसके प्रति नाराजगी जाहिर की तथा कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि समय सीमा से भी अधिक समय के बावजूद भी जिन संविदाकारो के द्वारा कार्यो को पूर्ण नही किया गया है उन्हे ब्लैक लिस्ट करे।तथा कार्यदेश प्राप्त करने के बावजूद भी जिन सविदाकारो के द्वारा कार्यो को प्रारंभ नही किया गया उन कार्यो को निरंस्त करने की कार्यवाही करे। उन्होने कहा कि मेरे द्वारा स्वंम भी निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा।  बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीवरेज निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात कहा कि कार्य की प्रगति अत्यान्त धीमी है कार्य में गति लाये तथा प्रति दिवस किये जाने वाले कार्यो की जानकारी  से अवगत कराया जाये। बैठक में यह भी बात आई कि संबंधित फर्म के द्वारा कार्य करने वाले मजदूरो का समय पर भुगतान नही किया जाता जिसके कारण मजदूरो की संख्या सईटो मे कम है जिसके संबंध में  कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन मजदूरो की मजदूरी नही दी गई है संबंधित फर्म के देयक से कटौती कर मजदूरी का भुगतान किया जाये।

 स्वच्छता के कार्य को जमीनी हकीकत पर लाये

 स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए की गई तैयारियो एवं शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओ की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने निर्देश दिया कि स्वच्छता के प्रति नागरिको को जागरूक करे सभी वार्डो में समितियो का गठन करे साथ ही कई स्थलो पर खुले मैदानो में कचरा पड़ा रहता है उसकी साफ सफाई कराये। साथ ही शहर की नालियो की भी सफाई कराई जाये। उन्होने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए स्वच्छता के पैरामीटरो के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात कहा कि अभी तक नागरिको का फीड बैक कितना मिला है सिटीजन एग्जमेंट स्वच्छता नवाचार के प्रति भी कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता के प्रति समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराये तथा वृहद स्तर पर वृक्षा रोपण भी कराया जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि स्वच्छता में कार्य करने हेतु श्रमिक उपलंब्ध नही हो रहे जिसके संबंध में उन्होने निर्देश दिया कि जिले के विभिन्न विकास खण्डो से भी श्रमिको को बुलाकर कार्य दिया जाये तथा बाहर से आने वाले श्रमिको को रहने एवं उनके खाने की भी व्यवस्था की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में जो 45 वाहन स्वच्छता कार्य मे लगे है निर्धारित समय पर कचरा परिवहन हेतु पहुचे इसकी मानीटरिंग करे। वही एनसीएल से एमओयू कर कचरा निष्पादन की कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अंग्रीम पक्ति में लाने हेतु किये जाने वाले कार्य जमीनी हकीकत पर दिखे। बैठक के दौरान अधीक्षण यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जे.पी त्रिपाठी, डी.के सिंह, अभय राज सिंह, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पी.के सिंह,एस.एन द्विवेदी,अनुज सिंह, दिनेश तिवारी, सिवानी गर्ग आदि उपस्थित रहे।