डा. अम्बेडकर जी के निर्वाण दिवस पर समरसता सहभोज का हुआ आयोजन
काल चिंतन संवाददाता
चोपन,सोनभद्र। संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा पुष्पांजलि व समरसता सहभोज का आयोजन विवेकानन्द प्रेक्षागृह में किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर सदर विधायक भूपेश चौबे जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल पूर्व जिला संचालक शिवशंकर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की सदर विधायक भूपेश चौबे ने समरसता सहभोज मे आये समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया व अपने हाथों से भोजन परोसकर खिलाया और कहा कि समरसता सहभोज एक पवित्र कार्यक्रम है जो समाज को संगठित करता है। समरसता सहभोज मे सैकडो की संख्या मे लोग पहुंचे और समाज के सभी वर्ग के लोग एक साथ बैठकर खिचड़ी ग्रहण किया। विधायक ने कहा कि सहभोज सामाजिक समरसता कायम करता है इसका प्रचलन भारतीय संस्कृति मे आदि कालों से है सामाजिक सौहार्द कायम करने मे इसका खासा महत्व है।