त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी किये गये नियुक्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन में त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये निर्वाचन कार्य के लिए नोडल अधिकारियो को नियुक्त कर उन्हे निर्वाचन संबंधी कार्यो को समय सीमा पूर्ण कराने का दायित्व सौपा गया है। जिसके तहत श्री साकेत मालवीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी को मतदान एवं मतगणना दल हेतु अधिकारियो कर्मचारियो का आकलन, मतदान दलो का गठन सहित मतगणना मे अन्य व्यवस्थाओ मे लगने वाले कर्मचारियो के आदेष जारी करने का दायित्व सौपा गया है वही प्रभारी अधिकारी के रूप में आर.के दुबे डीपीसी एवं गौरव जिला सूचना अधिकारी को नियुक्त किया गया है। वही प्रषिक्षण के लिए सहायक के रूप मे उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, देवसर, चितरंगी सहित आर.पी पाण्डेय जिला षिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गई है।

  वही निर्वाचन की सूचना जारी करने के लिए सहायक के रूप में डीआईओ एवं लोक सेवा प्रबंधक रमेष पटेल , पुष्पराज विष्वकर्मा होगे। सख्याकी सेल के लिए उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी एवं समस्त तहसीलदार होगे।रूट चार्ट जोनल अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटो की नियुक्ति के लिए श्री डीपी बर्मन अपर कलेक्टर सिंगरौली को जिम्मेदारी सौपी गई है। मतगणना स्थल की व्यवस्था के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस समस्त जिला सिंगरौली, तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतो को जिम्मेदारी सौपी गई है। वही ईव्हीएम के लिए डी.पी बर्मन अपर कलेक्टर सिंगरौली नोडल अधिकारी होगे वही मतदान , मतगणना, मत पंत्रो की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गई। अपर कलेक्टर परिवहन व्यवस्था सहित चुनाव संबंधी प्रचार प्रसार के भी अपर कलेक्टर नोडल अधिकारी होगे। वीडियोग्राफी के लिए श्रीमती सम्पदा सर्राफ डिप्टी कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी होगे।निर्वाचन संबंधी शिकायतो के लिए बी.पी पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर नोडल अधिकारी होगे। पठासीन अधिकारियो की डायरी के नोडल अधिकारी सभी उपखण्ड अधिकारी होगे। नोडल अधिकारियो के साथ साथ प्रभारी अधिकारी एवं सहायक अधिकारी कर्मचारियो की भी नियुक्ति की गई है।