सभी थाना प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रो में होटल संचालको से जारी निर्देशो का कराये पालन: अपर कलेक्टर



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। दण्ड पक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 म.प्र.  पब्लिक हेल्थ एक्ट 2005 के तहत  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना के द्वारा जारी निर्देशो होटल, गेस्ट हाउस संचालको को से परिपालन कराने हेतु एवं जिले मे रात्रि 11 बजे से प्रात: 5 बजे तक प्रभावशील रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन कराने हेतु अपर कलेक्टर श्री डी.पी. बर्मन के अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के उपस्थिति में राजस्व एवं थाना प्रभारियो के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री बर्मन ने उपस्थित अधिकारियो से कहा कि अपने अपने क्षेत्रो में कड़ाई के साथ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आदेशो का पालन कराये। ताकि कोविड प्रोटोकाल का शत प्रतिशत पालन हो सके। बैठक के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, थाना प्रभारी बैढ़न अरूण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्य नगर यू.पी सिंह, थाना प्रभारी नवागनर राघवेन्द द्विवेदी उपस्थित रहे।