ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी रिहंद में आयोजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता



काल चिंतन संवाददाता,

बीजपुर,सोनभद्र।  विद्युत मंत्रालय , भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2021 के अंतर्गत बच्चों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एनटीपीसी रिहंद में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी के रूप में कार्य सौंपा गया है। प्रतियोगिता में एनटीपीसी आवासीय परिसर के केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल व सेंट जोसफ स्कूल के छात्र-छात्राओं नें भाग लिया ।  इस प्रतियोगिता का विषय आज़ादी का अमृत महोत्सव : ऊर्जा कुशल भारत व आज़ादी का अमृत महोत्सव :स्वच्छ पृथ्वी रखा गया।  कउल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार, तृतीय पुरस्कार 20 हजार व 7500 के 10 सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को दिए जाएंगे।  एनटीपीसी रिहंद स्टेशन कि ओर से आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही उन्होने ऊर्जा संरक्षण के महत्व को भी जाना और समझा।