जिला चिकित्सालय मे पी.आई.सी.यू वार्ड का दीप प्रज्जवलन कर प्रभारी मंत्री ने किया लोकार्पण




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधान एवं श्रम के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर मे नव निर्मित पी.आई.सी.यू वार्ड का दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया गया। प्रभारी मंत्री श्री सिंह के द्वारा जिला चिकित्सालय में बनाये गये आक्सीजन प्लांट सहित अक्सीजन सर्पोटेड बेड वाले वार्डो का भी अवलोकन किया गया।  प्रभारी मंत्री श्री सिंह के द्वारा आर.टी.पी.सी. आर लैब, डेगू चिकनगुनिया, मलेरिया जॉच के लिए बनाये गये लैब का भी निरीक्षण किया गया। 

ट्रामा सेंटर मे की गई व्यवस्थाओ के अवलोकन पश्चात प्रभारी मंत्री जी ने प्रशंन्नता जाहिर करते हुये कहा कि कोविड की तीसरी लहर को रोकने हेतु जिले में जिला प्रशासन के द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई है। इसके लिए मै कलेक्टर सहित इस कार्य मे लगे अधिकारियो कर्मचारियो को बधाई देता हू। निरीक्षण के दौरान विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू बैस, विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह,  धौहनी कुवर सिंह टेकाम, विधायक देवसर सुभाष रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द गोयल, पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष दिलीप साह, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के जैन, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, डॉ. उमेश सिंह, पूर्व पार्षद रजनीश पाण्डेय, डीएन शुक्ला, ध्रुव सिंह,लाल बाबू बैस, लक्षमण सिंह, विजया सिंह, सीमा जयसवाल, आशा गुप्ता, नीलम तिवारी , सूरज पाण्डेय, राजेश तिवारी, आदि उपस्थित रहे।