मजनुओं का अड्डा बनता जा रहा वैढ़न डिग्री कॉलेज चौराहा




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। डिग्री कालेज चौराहा आजकल मजनुओं का अड्डा बन गया है। कॉलेज को शिक्षा का मंदिर भले ही कहा जाता हो परन्तु यहां इन दिनों दूर-दूर से ऐेसे भी व्यक्ति भी आते हैं जिनका शिक्षा से दूर दूर तक वास्ता तक नहीं है। कालेज के गेट से लेकर मुख्य मार्ग तक मजनुओं की लाईन लगी रहती है। कई बार इसकी शिकायत पुलिस विभाग में की जाती है कार्यवाही भी होती है परन्तु जमघट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का अपने प्रेम का इजहार करते दुये देखा जा रहा है। मामला सार्वजनिक होने के बाद कालेज प्रबंधन पर उंगलियां उठ रही हैं। 

इस संबंध में जब डिग्री कालेज के प्राचार्य से बात की गयी तो उनका कहना है कि यह मामला सही है परन्तु यह सब कालेज के बाहर हुआ है। कालेज इसपर क्या कर सकता है। लड़का कालेज में नहीं पढ़ता जबकि लड़की इसी कालेज में पढ़ती है। वायरल वीडियो के संबंध में फिलहाल जानकारी इक_ा की जा रही है तथा मामले की जांच की जा रही है। 

देश की राजधानी दिल्ली में जब निर्भया काण्ड हुआ था तब निर्भया पेट्रोलिंग टीम बनायी गयी थी। उक्त टीम इस तरह के संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग करती थी परन्तु अब वह पेट्रोलिंग भी लगभग बंद हो गयी है जिस कारण इस तरह के मामले आये दिन देखने को मिलते हैं। कालेज में अध्ययन कर रही छात्राओं का कहना है कि कालेज से निकलने पर अराजक तत्वों की भीड़ बाहर जुटी रहती है जिनके द्वारा उनके साथ छींटाकसी की जाती है, अगर इसी तरह का माहौल बना रहा तो उन्हें पढ़ाई ही बन्द करनी पड़ेगी। 

कुछ इसी तरह का माहौल वैढ़न स्थित मल्हार पार्क का भी है जहां दोपहर होते ही प्रेमियों की भीड़ इक_ा हो जाती है। छात्र-छात्राएं घर से निकलते हैं पढ़ने के लिए परन्तु वह कालेज या स्कूल न जाकर पार्क में बैठकर प्रेम का पाठ पढ़ने लगते हैं। पहले पुलिस द्वारा पार्कों में गश्त की जाती थी जो अब बन्द है जिसकारण यहां भी प्रेमियोंक का जमावड़ा देखा जा सकता है। 

हिन्दू जागरण मंच ने कालेज प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

डिग्री कालेज वैढ़न में प्रजोज का वीडियो वायरल होने के बाद तथा आये दिन छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आने पर हिन्दू जागरण मंच ने कालेज प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन का कहना है कि इस प्रकार के घटना के बाद कोई भी व्यक्ति अपने बच्चों को महाविद्यालय में दाखिला कराने से भयभीत होगा, क्योकि कोई भी व्यक्ति इतना पहरेदारी नहीं कर सकता, कल किसी के साथ कुछ अनहोनी होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? हमारे आपके परिवार की बहनें भी इस प्रकार के जिहादियों के चंगुल में फंस सकतीं है, यदि आज हम इनके विरुद्ध एकजुट होकर नहीं खड़े नहीं हुए तो इन जिहादियों का मनोबल और भी बढ़ेगा, अत: आप सभी से आग्रह है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें। साथ ही ऐसे मामलों को संरक्षण देने वाले प्राचार्य को तत्काल निलंबित किया जाएं।