भारत स्वाभिमान के नवनियुक्त संरक्षक ने योग के प्रसार पर की चर्चा



काल चिंतन संवाददाता,

शक्तिनगर,सोनभद्र। पतंजलि परिवार सोनभद्र, भारत स्वाभिमान न्यास राबर्ट्सगंज नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी द्वारा दिनांक 4-12-2021 दिन शनिवार को दायित्व ग्रहण करने के उपरांत राबर्ट्सगंज मुख्यालय पर योग साधकों के साथ बैठक कर योग को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस विषय पर चर्चा किये तथा योग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान/ कार्य करते रहने के लिए प्रमुख से वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, पतंजलि योग समिति राबर्ट्सगंज नगर संयोजक अमरेश चंद्र त्रिपाठी, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ योग साधक रूप नारायण सिंह योग शिक्षक राजू सोनी ,गोविंद नारायण सिंह, संदीप गोयल समेत तमाम एक साधुओं को माल्यार्पण कर सम्मानित किए, तथा सभी से आग्रह किए कि आप सभी लोग नियमित योग करने के साथ-साथ और लोगों को भी योग से जोड़ने का प्रयास करें, कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचने का मात्र एक ही साधन है, वह है नियमित योगाभ्यास, नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो आप कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचे रहेंगे। योग को हर घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी से आग्रह किए, उपस्थित सभी योग साधकों द्वारा भारत स्वाभिमान राबर्ट्सगंज नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया , महाराष्ट्र विमान के नगर संरक्षक शेषमणि ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि राबर्ट्सगंज को योग के क्षेत्र में इतना मजबूत बना देना है कि योग प्रत्येक घरों में प्रवेश कर जाये।