देवसर तहसील स्थित रेल्वे प्रभावित भूमियों पर आज भी हो रहा है नवनिर्माण




तहसील देवसर के ग्राम कुर्सा ,छीवा- कजरहिया- जियावन,आमों,पुरवा,गिधेर ,व भलुगढ में हो रहा मकानो का निर्माण

काल चिंतन संवाददाता

देवसर,सिंगरौली।  ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के मध्य सिंगरौली जिले के तहसील देवसर अंतर्गत भू-अर्जन के कार्य में किए गए भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़े के अलावा तरह-तरह की अनियमितताएं एवं मनमानी का दौर अब भी जारी है। यह बता दें कि तहसील देवसर के ग्राम पंचायत जियावन व ग्राम पंचायत सहुआर के मध्य कजरहिया टोला में कोतरी नाला के किनारे रेलवे प्रभावित भूमि पर जिसका खसरा नंबर भू अर्जन की कार्यवाही से वंचित रह गया है उत्तर भूमि पर आज की स्थिति में करीब एक दर्जन से भी ज्यादा मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है जोकि पटवारी हल्का जियावन में स्थित है और बताया तो यह जाता  है कि उक्त छुटे हुए रकबे में जियावन पटवारी सहित दर्जन भर लोग मुआवजे की मोटी रकम के फेर में नए मकानों का निर्माण करवा रहे हैं । ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन में सिंगरौली जिले के देवसर ,चितरंगी,व सिंगरौली तहसील अंतर्गत छूटे हुए रकबे में जो मुख्य रूप से प्रभावित है वहां राजस्व विभाग के इशारे व मौन स्वीकृति से आज की स्थिति में सैकड़ों मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है खासकर तहसील देवसर के ग्राम कुर्सा ,आमों ,पूर्वा,गिधेर,भलुगढ़ सहित सहुआर व जियावन के मध्य कजरहिया टोला में बेधड़क निर्माण कार्य जारी है। भू-अर्जन अधिकारी के इस लचर रवैया से रेल परियोजना में मची भर्रे साही थमने का नाम ही नहीं ले रही है ऐसे में कई करोड़ रुपए की चपत रेल्वे को लगने जा रही है । हैरानी की बात तो यह है कि जिस गांव से रेल लाइन निकल रही है उस हल्के के पटवारियों व राजस्व अधिकारियों ,कर्मचारियों ने इस बहती गंगा में डुबकी लगाने में अग्रणी साबित हुए हैं। हालांकि राजस्व विभाग के इस काली-करतूतों का भंडाफोड़ हो चुका है और रेलवे बोर्ड द्वारा इस महा घोटाले की जांच हेतु लिखे गए पत्र से खलबली मची है किंतु अभी परिणाम का अंदाजा ना होने की वजह से इनकी काली-करतूतों पर विराम नहीं लग पाया है। रेल्वे प्रभावित भूमियों पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर देवसर एसडीएम आई0ए0एस0 आकाश सिंह को अवगत कराते हुए रोक लगाए जाने की मांग की गई है ।


इनका कहना है

इसमें कलेक्टर साहब का स्पष्ट आदेश है कि रेलवे प्रभावित आराजी नंबरों पर किसी भी तरह का नामांतरण, विक्रय, बटनवारा एवं नव निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए अगर ऐसा हो रहा है तो तहसीलदार देवसर से त्वरित जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

आकाश सिंह आईएएस

 एसडीएम देवसर,जिला-सिंगरौली म.प्र.