हिंडालको महान में क्रिसमस व फन फेयर कॉर्निवाल की धूम



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान में हर वर्ष के अंतिम माह में साल को बिदाई और नये साल का स्वागत के लिए क्रिसमस के साथ साथ,फन फेयर कॉर्निवाल का आयोजन किया जाता है ,इस साल के फन फेयर में रौनकता बच्चो के लिये विशेष तौर से तैयार किये गये झूले रहे जिसमे हिंडालको महान में कार्यरत इंजीनियर अंतरविभागीय तकनिकी कौशल कुशलता का परिचय देते हुये तैयार किया गया था ,वही इस साल के फन फेयर कॉर्निवाल में एक मंच प्रदान किया गया जिसका यहाँ के इंजीनियरो ने  इंजिनयरिंग कौशल से बनाये गये  कई रोमांच से  भरे झूले तैयार किये जिसका बच्चो ने खूब लुत्फ़ उठाया, हिंडालको महान द्वारा फन फेयर कार्निवाल के माध्यम से पारिवारिक मेल जोल और आपसी खुशनुमा वातावरण के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जाता है, जिसमे महान फैमिली द्वारा स्टाल लगाया गया , जिसमे अपनी पाक कुशलता  का लोहा मनवाने के लिए महान फैमिली की महिलाओं को एक प्लेटफार्म दिया गया जिसमें महान फैमली द्वारा रुचिकर पकवान तैयार किया गया , पकवानों के भरे इन इंस्टालो में लोगो ने निर्धारित शुल्क देकर लोगो ने लज़ीज़ पकवानों का आनंद उठाया ,वही बच्चो द्वारा कई चैलेंजिग खेल का भी आयोजित हुआ जिसमें निशानेबाजी,टाइम लिमिट चैलेंज गेम के इंस्टाल भी लगे हुये थे ,जिसमे दिए गए चैलेंज को स्वीकार कर खेलना होता है और बदले में लोगो ने इनाम भी जीता ,साथ इस फन फेयर का उद्देश्य हस्त कला दिखाने के लिये अच्छा अवसर भी दिया जाता है जिसमे महान फैमिली द्वारा डेकोरेटिव आइटम,ज्वेलरी व अन्य कारीगरी का प्रदर्शन किया ,जिसमे लोगो ने खरीददारी कर लोगो को उत्साहवर्धन किया ,कार्यक्रम में हिंडालको महान के कंपनी प्रमुख रतन सोमानी ने केक काटकर फन फेयर कार्निवाल की शुरुआत की जिसके सफल आयोजन प्रसून बोस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,वही कार्यक्रमों के सफल आयोजन में मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी ,प्लांट हेड सेंथिल नाथ ,सी.पी. पी. हेड चंद्रशेखर सिंह व अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे ।