अवैध रेत उत्खनन को लेकर आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को रेत ठेकेदार आर के टी सी कंपनी के खिलाफ ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से जिले में चल रहे रेत उत्खनन के नियमों पालन करने हेतु था। ज्ञापन में मांग किया गया है कि नदियों में रेत उत्खनन के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जबकि शासन के नियमानुसार रेत उत्खनन निर्देशानुसार किया जाना था जिसमें पी सी मशीन का उपयोग नहीं करना है साथ ही रेत उत्खनन के लिए सिर्फ 1 मीटर ही गहराई करने का आदेश है लेकिन कंपनी के द्वारा अवैध तरीके से 3344 मीटर तक की गहराई तक रेत उत्खनन किया जा रहा है शासन के नियमानुसार रेत उत्खनन के लिए जिला प्रशासन के द्वारा खदान का सीमांकन निरीक्षण करा कर रखने के अंदर ही रेत उत्खनन किया जाना चाहिए जबकि कंपनी के द्वारा बिना किसी सीमांकन का मनमानी तरीके से उत्खनन किया जा रहा है कंपनी के द्वारा नदी के बीच धार से रेत का उत्खनन किया जा रहा है जबकि शासन के नियमानुसार बहते हुए पानी में रेत का उत्खनन नहीं करना था ताकि नदियों में पलने वाले जीव जंतु सुरक्षित रहें साथ ही नदियां गड्ढों में तब्दील हो रही है जो कि पर्यावरण का खुलेआम उल्लंघन है शासन के नियमानुसार प्रत्येक खदान में रेट सूची घन मीटर के हिसाब से खदान में चस्पा किया जाना चाहिए साथ ही जिस सड़क से बालू रेप के हाईवे वाहन का आवागमन होता है उसे सड़क में शासन के नियमानुसार टैंकर से पानी का छिड़काव किया जाना चाहिए ताकि प्रदूषण कम मात्रा में फैले साथ ही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष है राजेश सोनी ने मांग किया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु रेत बालू देने के लिए जो आदेश किया गया था वह तत्काल लाभार्थियों को वितरण किया जाए अन्यथा सभी बिंदुओं पर यदि प्रशासन ध्यान नहीं देती है तो आम आदमी पार्टी के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय को सूचना देकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ज्ञापन में उपस्थित सभी पदाधिकारी संगठन मंत्री कुंभेश्वर जयसवाल महिला जिला अध्यक्ष अनिता वैश्य जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमारी शाह जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा शाह जिला सह सचिव चरणजीत कौर किरण वर्मा इंदु सोनी कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा यूथ जिलाध्यक्ष अक्षय शाह वार्ड प्रभारी राज सिंह चौहान अनिल शाह एवं अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे ।