घर पर मना रहे हैं नया साल, ऐसे करें सजावट



काल चिंतन न्यूज। कोरोना संक्रमण दर में एक बार फिर से इजाफा हो रहा है, ऐसे में हर कोई अपने नए साल के प्लान को कैंसल कर रहा है। अगर आपने भी अपना प्लान कैंसल कर घर में पार्टी करने के बारे में सोच लिया है तो आप घर में ही न्यू ईयर वाइब्स के लिए डेकोरेशन कर सकते हैं और अपने नए साल को अच्छे से सेलिब्रेट कर सकते हैं। तो जानते हैं कुछ आसान डेकोरेशन आइडिया के बारे में-

लाइट्स से डेकोरेट करें कोर्नर: नए साल पर आप गुड वाइब्स के लिए एक कॉर्नर को फेरी लाइट्स के साथ डेकोरेट कर सकते हैं। इन लाइट्स पर चाहें तो नए साल के खुद से किए वादे नोट पर लिख कर लगा सकते हैं। इसी के साथ आप चाहें तो साल 2021 की सभी यादों को भी आप अपने फोटो लगा सकते हैं। 

क्रिसमस ट्री को दें न्यू ईयर लुक: हाल ही में क्रिसमस गया है ऐसे में आपके घर पर क्रिसमस ट्री पहले से ही घर पर होगा ही, ऐसे में आप इसे अपने डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और पेड़ को लाइट्स, गेंदों, घड़ियों  से सजा सकते हैं, और इसे अपने सामने वाले दरवाजे पर रख सकते हैं।

टेबल को सजाएं: अपने परिवार के साथ बैठकर समय बिताने के लिए लिविंग रूम के टेबल को सजाएं। आप इस पर अपनी पसंदीदा वाइन रखें और साथ में कुछ कैंडल के साथ सजा सकते हैं।

एक फोटो कॉर्नर बनाएं: अपने घर में एक जगह चुनें और उस पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ कटआउट लगाएं। दोस्तों और फैमिली के साथ यहां पर कुछ यादगार तस्वीरे क्लिक करें।