जयंत सिंगरौली मार्ग पर २४ घंटे में दूसरी सड़क दुर्घटना
कोल वाहन ने युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।विद्युत उत्पादन तथा कोयला सम्प्रेषण में सिंगरौली जिले ने देश में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। परन्तु इस कीर्तिमान का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। सड़क मार्ग से हो रहे कोल परिवहन के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़कों पर दौड़ते हैवी वाहन तथा कोयले की उड़ती राख की वजह से सड़क पर चलने वाले निरीह लोगों की जाने जा रही हैं। जिला प्रशासन, एनसीएल प्रबंधन के तमाम दावे यहां धरे के धरे रह जाते हैं जब कोल परिवहन वाहनों की चपेट में कोई निर्दोष आ जाता है।
बीते चौबिस घंटे में जयंत सिंगरौली मार्ग पर दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया है। जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली इस सड़क पर लोग जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं। जिसकी इल्म न जिला प्रशासन को है और न एनसीएल प्रबंधन को। हर वर्ष टारगेट बढ़ाकर कोयले का उत्पादन में नई ख्याति जोड़ने में लगा एनसीएल प्रबंधन कागजों पर ही पर्यावरण के प्रति जागरूकता और समाज के प्रति अपनी सहभागिता जाहिर करने में लगा है। क्योंकि यहां धरातल पर परिस्थिति कुछ और ही दिखाई देती है। सिंगरौली जयंत मार्ग पर कोयले का उड़ता गुब्बारे साफ दर्शाता है कि हरित क्रांति से दूर एनसीएल प्रबंधन केवल कोयले की उत्खनन और प्रेषण में जोर दे रहा है। खानापूर्ति की हद तो देखिए कोयले के गुबार को दबाने के लिए सड़कों पर पड़ी कोयले की परत को हटाना भी कभी मुनासिब नहीं समझा जाता। प्रतिदिन लगातार उसके ऊपर ही पानी का छिड़काव कर दिया जाता है, जिस कारण दुपहिया वाहन यहां फिसलते रहते हैं।
सोमवार सुबह सौम्या माइनिंग के समीप सड़क दुर्घटना में झिगुरदा निवासी शिव कुमार सिंह पिता स्वर्गीय शिव बंधन सिंह उम्र 25 वर्ष को अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जाता है कि मृतक शिवकुमार अपनी बेटी को लेकर किसी कार्य वश जयंत जा रहा था कि तभी जयंत की तरफ ही जा रहे कोल वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 0684 की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में घायल शिवकुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। वही सूचना मिलने पर एसडीओपी राजीव पाठक व मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी सदल बल पहुंच गए।
ज्ञात हो कि रविवार शाम को ही इसी मार्ग पर एनसीएल दुधिचुआ से ड्यूटी कर मोरवा वापस आते समय सौम्या माइनिंग के समीप बाइक सवार अजय शर्मा पिता स्वर्गीय धर्मपाल शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब हाल मुकाम एनसीएल कॉलोनी मोरवा किसी वाहन की चपेट में आ गया था इस हादसे में जहां मोटरसाइकिल चालक अजय गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा रहा, वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
इस वक्त इस रोड में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिससे लोगों में खासा आक्रोश है। इस हादसे के बाद सभी दल के नेता समेत भारी मात्रा में क्षेत्रीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एनसीएल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ा विरोध जाता रहे हैं। आलम यह है कि शव को सड़क पर रखकर ही एनसीएल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी जारी है। वही हालात बिगड़ते देख एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवारद्द समेत वानगर टीआई रावेन्द्र द्विवेदी भी भारी बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद से ही इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह ठप है और करीब 17 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। लोग का आरोप है कि एनसीएल सीएमडी समेत जयंत जीएम के भ्रस्टाचार और निर्णय ना लेने की छमता के कारण इस मार्ग पर लगातार दुर्घटना हो रही है। आक्रोशित जनता किसी तरह रोड बनवाने के लिए अपने मौलिक अधिकार की मांग कर रही है। रोड नहीं तो कोयला नहीं के नारे लगाते लोगों की मांग है कि एनसीएल के अध्यक्ष प्रबंधक निदेशक प्रभात कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुँचकर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करें।