राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने बैठक में दिये निर्देश



पात्र परिवारो को प्राथमिकता के आधार पर आबादी भू खण्ड उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना अंतर्गत एवं शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रो में आबादी क्षेत्र की भूमियो पर पात्र परिवारो को आबादी भू खण्ड उपलंब्ध कराया जाना सुनिश्चित करे उक्त आशय के निर्देश कलेक्टेऊट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने समस्त राजस्व अधिकारियो को दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित प्रारूपो में संबंधित पंचायत हल्का पटवारी के द्वारा पात्र व्यक्तियो से आवेदन प्राप्त किये जाये तथा इसकी प्रविष्टि ऑन लाईन सारा पोर्टल पर तत्काल करने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये।

 कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो का आवेदन समय सीमा में प्राप्त कर शासन की मंशानुसार लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने राष्ट्रीय खाद्य़ सुरंक्षा अधिनियम अंतर्गत 27 प्रथामिकता श्रेणियो एवं अन्त्योदय परिवार के हितग्राहियो को लाभान्वित करने के निर्देश भी शासन द्वारा प्रदान किये गये। उन्होने कहा शहरो कि झुगी झोपड़ी बस्तियो में विभिन्न धार्मिक स्थलो के आस पास धर्मशालाओ के आस पास माग कर जीवन यापन करने वाले लोगो को राष्ट्रीय खाद्य सुरंक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान पात्रता पर्ची जारी करे। ताकि उनको निकटत उचित मूल्य दुकान से खाद्यान प्राप्त हो सके। इसके संबंध में प्राथमिकता के आधार पर पात्र हितग्राहियो का चयन कर लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस आषय के निर्देश दिये कि आगामी 3 जनवरी से शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष तक के बच्चो का कोविड टीकाकरण किया जायेगा टीकाकरण अभियान के लिए सभी जरूरी व्यवस्थओ को सुनिश्चित करे साथ ही इस आशय का मैदानी अमले के माध्यम से व्यापक  रूप से प्रचार प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने जिले मे  12 एवं 13 जनवरी को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर मीट की तैयारियो को संबंधित अधिकारियो समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश दिये।कलेक्टर ने जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सहित धान उपार्जन कार्य में लगे अधिकारियो को इस आषय के निर्देश दिये कि उपार्जित धान का परिवहन तत्काल कराये। उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियो, तहसीदारा एवं नायब तहसीलदारो को निर्देश दिये कि बारिस में उपार्जित धान नही भीगे इसके लिए सभी इंतजाम अपने क्षेत्रो में करावाया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन,संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय,एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।