फर्जी तरीके से ई-पेमेंट एप्प से ठगी करने वाला गिरफ्तार
यूट्यूब से सीखा था ठगी का तरीका, ३ नग बजाज मिक्सर मशीन तथा एक नग मोबाइल बरामद
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिस तरह से ऑनलाईन पेमेंट को बढ़ावा दे रही है उसी तेजी से ठगों द्वारा नये नये तरीके भी इजात किये जा रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली वैढ़न का है जहां एक शातिर ठग ने यू-ट्यूब से ठगी का तरीका देखकर वैढ़न के दुकानों में फोन पे के माध्यम से खरीदी की तथा फर्जी पेमेन्ट सक्सेसफुल दिखाकर चंपत हो गया। दुकादारों ने जब अपनी मोबाइल में पेंमेंट देखा तो उसमें भुगतान नहीं हुआ था तब इसकी सूचना कोतवाली वैढ़न में दी गयी। कोतवाली पुलिस ने शातिर ठग अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पास से तीन मिक्सर ग्राइंडर मशीन, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों फरियादी लवकुश कुमार शाह पिता सत्यनारायण दास शाह उम्र ३६ वर्ष निवासी घूरीताल, गंगा सागर गुप्ता पिता स्व. प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी मेन रोड वैढ़न, फरियादी रब्बूल अहमद पिता अब्दुल अहमद उम्र ४८ वर्ष निवासी तुलसी मार्ग ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक लड़का दुकान पर आया और बोला मिक्सर मशीन खरीदना है दिखाईये तब फरियादियों द्वारा उसे बजाज कम्पनी की जीएक्स ३ माडल मिक्सर मशीन दिखाये, मिक्सर मशीन देखने के बाद लड़के ने रेट पूछा तो व्यापारी उसकी कीमत बताये तो उक्त लड़के ने फोन पे, गुगल पे, पे-टीएम अमेजन पे के माध्यम से पेमेंट करने की बात कही तथा दुकान में फोन पे बार कोड को अपने मोबाईल में स्केन किया तथा फरियादी से नाम व फोन पे मोबाइल नंबर पूछा और अपने मोबाइल में व्यापारियों का नाम नंबर पर ट्रांजेक्शन सक्सेसफुली दिखाया और मिक्सर मशनी लेकन चला गया किन्तु व्यापारियों के खाते में पैसा न आने पर व्यापारियों द्वारा उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिसमें कोतवाली वैढ़न में क्रमश: अपराध क्रमांक (१) १४७५/२१ धारा ४२० भादवि (२) १४७६/२१ /धारा ४२० भादवि एवं (३)१४७७/२१ धाारा ४२० भादवि के तीन प्रकरण कायम कर विवेचना में लिये गये।
फर्जी तरीके से फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे, तथा पेटीएम एप्प के माध्यम से फर्जी भुगतान कर सामान खरीदने की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक एवं थाना प्रभारी वैढ़न निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को उक्त घटना की पतासाजी के निर्देश दिये गये। कोतवाली प्रभारी ने टीम गठित कर ठग की तलाश में लगायीं। मुखबिर की सूचना तथा लगातार तलाश के बाद शातिर अपराधी अभिषेक कुमार साकेत पिता बाबूलाल साकेत उम्र १९ वर्ष निवासी पोड़ी सेमरिया थाना चुरहट जिला सीधी हाल ढोंटी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौल्ी मप्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसने यू-ट्यूब से फर्जी पैमेंट कर ठगी करने का तरीका खोजा तथा प्रैंक पैमेंट एप्प अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर उसी एप्प के माध्यम से दुकानों पर जाकर मिक्सर मशीन की खरीदी कर फर्जी एप्प के माध्यम से सक्सेसफुल भुगतान का स्क्रीन शॉट दिखाकर मिक्सर मशीनों का भुगतान दिखाकर दुकानदार से सामान प्राप्त किया था। आरोपी के पास से कोतवाली पुलिस ने तीन नग बजाज मिक्सर मशनी कीमती २५००० रूपये एवं घटना घटित करने हेतु उपयोग किया जा रहा एक नग रीयल मी कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाइल कुल पचास हजार का मशरूका बरामद किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधी की आपराधिक रिकार्ड अन्य थानों से प्राप्त की जा रही है तथा अन्य घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में नपुअ. देवेश कुमार पाठक, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, अमित द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, आर जीतेन्द्र सेंगर, अभिमन्यू, महेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।