एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आई टी सी मिशन सुनहरा कल एवं सिपा संस्था और के वी के सिंगरौली के माध्यम से के वी के सभागार कक्ष में एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ डी पी तिवारी उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं डॉ जय सिंह प्रमुख वैज्ञानिक के वी के सिंगरौली के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।आई टी सी मिशन सुनहरा कल व सिपा संस्था के द्वारा आकांक्षी जिला परियोजना के कार्यों को श्री नवनीत डिमरी (कार्यक्रम समन्वयक सिपा संस्था) द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।श्री तिवारी सर द्वारा पशुपालन की  विभागीय योजनाओ केसीसी,पशुपालन मैत्री, दूध उत्पादन,चारागाह विकास,कृत्रिम गर्भाधान व समन्वित खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और बताया।डॉ जय सिंह सर द्वारा बताया गया की प्रमुख उत्पाद दूध को न मानकर गोबर और गौ मूत्र माना जाए  जिससे जैविक खेती बढ़ावा मिलेगा और अच्छी नस्लों की गायों को अपनाएं।डॉ अखिलेश चौबे वैज्ञानिक (के वी के सिंगरौली) के द्वारा पशुपालन की आय वृद्धि मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा की गई प्रमुख रुप से पशु नस्ल,पशु आहार,पशु स्वास्थ,आवास,रोग प्रबंधन,दूध उत्पादन की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में पशु पालन विभाग के समस्त वरिष्ठ पशु चिकित्सक शल्यज्ञ,पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ,विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी जिला सिंगरौली व सिपा संस्था के कृषि विशेषज्ञ कमलेश साहू और शुभम सिंह भदौरिया उपस्थित रहे।