एनसीएल कृष्णशिला खदान में चीता दिखने से मचा हड़कंप





काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल कृष्णशिला खदान के एक निजी कम्पनी में दोपहर में चीता दिखने से कर्मियों में दहशत फैल गई है। ओबी में कार्य कर रहे कर्मियों ने बताया कि यह अक्सर रात में तालाब के पास पानी पीने के दौरान लोगों को दिखता था. लेकिन रविवार कों दूसरे पाली दिन में ड्यूटी के दौरान खदान में कर्मियों ने देखा। कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर उसका वीडियो भी बनाया। लोगों ने बताया की पानी की तलाश में चीता दोपहर में मुख्य हॉल रोड पर भटक रहा था. खदान में प्रतिदिन ओबी कंपनियों द्वारा मानक के विपरीत हो रहे ब्लास्टिंग व अनगिनत पेड़ कटने से जंगल वीरान होते जा रहा है. जिससे चीता , राष्ट्रीय पक्षी मोर, खरगोश अक्सर खदान में देखे जाते है. कर्मियों को खदान में दिन और रात में ड्यूटी करने से दहशत का माहौल बन गया है। अनपरा वन दरोगा ने बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से अक्सर जंगल नाले में फंसे चीता, लकड़बग्घा, हिरण, खरगोश, मोर, अन्य पशु पक्षी देखे जाते हैं. अधिकांश पशु पक्षी ब्लास्टिंग की वजह से मध्यप्रदेश के खदान जंगल की तरफ जा रहे है.इससे पूर्व भी कई बार बीना-कृष्णशिला खदान में चीता, लकड़बग्घा, हिरण देखा गया है।