साल भर से भटक रही बलात्कार पीड़िता, नहीं हुआ एफआईआर



मामला गढ़वा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बगदरा का


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में शारीरिक शोषण और बलात्कार के मामले लगातार आ रहे हैं जिसमें पुलिस की हीला-हवाली के कारण पीड़िताओं को  न्याय नहीं मिल पा रहा है और आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। यदि ताजा प्रकरणों को देखा जाये तो इन मामले में गढ़वा थाना क्षेत्र सुर्खियों में है। अभी चन्द दिनों पहले ग्राम क्योंटली की निवासिनी एक आदिवासी महिला का मामला निबटा नहीं कि ग्राम पंचायत फुटहरवा का एक और बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। बताते हैं कि उक्त मामले में पुलिस चौकी बगदरा के प्रभारी ने अभी तक बलात्कार का मामला पंजीबद्ध नहीं किया है। खानापूर्ति के नाम पर मारपीट का दोतरफा प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया क्योंकि बलात्कार के बाद पीड़िता के साथ आरोपी एवं परिजनों ने कथित रूप से मारपीट की थी। 

घटना के संबंध में जानकारियां बताती हंै कि गत दस जनवरी २०२१ की सुबह दस बजे के करीब ३८ वर्षीया एक महिला के साथ पुलिस चौकी बगदरा क्षेत्र में घर में घुसकर बलात्कार की घटना घटित हुयी। पीड़िता ने १२ जनवरी को पुलिस चौकी बगदरा में लिखित रूप से जानकारी दी लेकिन मामला संज्ञान में नहीं लिया गया। घटना के संबंध में बताते हैं कि कथित आरोपी लालता विश्वकर्मा का ट्रैक्टर अवैध पत्थर लोड करके सोन घड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र से जा रहा था कि पकड़ लिया गया। लालता विश्वकर्मा को किसी ने बता दिया कि उनका ट्रैक्टर पीड़िता ने बताकर पकड़वाया था। इस बात से नाराज कथित आरोपी ने दस जनवरी की सुबह पीड़िता के घर में घुसकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। बताते हैं कि घटना के समय पाँच वर्ष की पीड़िता की पोती अर्चना मौजूद थी। उसके सामने कथित घटना हुयी। १२ जनवरी से लेकर अब तक पीड़िता न्याय पाने के लिए पुलिस चौकी बगदरा, थाना गढ़वा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय वैढ़न में गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक उसकी बात पुलिस विभाग के किसी अधिकारी ने गंभीरता से नहीं सुनी। पीड़िता का आरोप है कि किसी दबाव में आकर पुलिस उसके साथ पक्षपात करके अन्याय कर रही है।