जिले के समस्त मंडलों में एक साथ सम्पन्न हुई भाजपा की मंडल कार्यसमिति




सिंगरौली।  भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के समस्त 16 मंडलों की मंडल कार्यसमिति समस्त मंडलों मे एक साथ सम्पन्न हुई। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने‌ बताया कि कार्यसमिति के इस क्रम मे सिंगरौली मंडल की बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह उपस्थित रहे , विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग ने की । जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी क्रमवार रूप से सिंगरौली विधानसभा के बैढ़न विंध्यनगर एवं जयंत मंडलों मे जाकर कार्यकर्ताओं को‌ संबोधित किया । देवसर एवं चितरंगी विधानसभा के समस्त मंडलों मे मंडल प्रभारियों तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति मे मंडल कार्यसमिति सम्पन्न हुई।     मंडल कार्यसमिति का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं पित्रपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ, तत्पश्चात समस्त मंडलों मे हुये कार्यक्रमों का वृत प्रस्तुत किया गया तथा आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। कार्यसमिति मे मंडल पदाधिकारियों द्वारा राजनैतिक प्रस्ताव, जनजातीय गौरव दिवस प्रस्ताव, टीकाकरण अभियान पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया तथा सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित कर‌ दिया‌ गया। अपने उद्बोधन मे प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाने की अवधारणा से आप सब कार्य कीजिये प्रत्येक मतदान केंद्र तक की समितियों का गठन यथा शीघ्र सम्पन्न करिये । आगामी 25 को दिसंबर माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती का कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केंद्र स्थल तक सम्पन्न करने की रुपरेखा सुनिश्चित करने के निर्देश माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष जी ने कार्यकर्ताओं को दिये। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने अपने उद्बोधन मे संगठनात्मक रूप से पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को‌ सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये तथा समस्त मंगलों के प्रभारियों को अपने प्रभार वाले मंडलों मे नियमित रूप से प्रवास कर वहां पार्टी की समस्त गतिविधियों के‌ संचालन पर‌ अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिये निर्देशित किये।मंडल कार्यसमिति की बैठकों मे जनप्रतिनिधि, समस्त मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री , मंडलों के पदाधिकारी, मंडलों के कार्यसमिति सदस्य तथा ग्राम केंद्रों एवं नगर केंद्रों के‌ संयोजक उपस्थित रहे।