हवन यज्ञ व भंडारे के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन




शिवसेना सम्भागीय अध्यक्ष रामदयाल पांडे के निजनिवास पर हुआ कार्यक्रम

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगौली। विन्ध्यनगर स्थित तेलगवां  में  शिवसेना सम्भागीय उपाध्यक्ष व पूर्व जिलाप्रमुख रामदयाल पांडे के निजनिवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत  कथा रविवार को संपन्न हो गई। कथा के समापन पर  हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन रामदयाल पाण्डे परिवार की ओर से करवाया गया । कथा व्यास पंडित श्री भर्गदेव नारायण द्विवेदी जी ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। ब्यास जी ने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है। दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनवांछित फल प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। कथावाचक भर्गदेव नारायण द्विवेदी ने भंडारे के प्रसाद का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रसाद तीन अक्षर से मिलकर बना है। पहला प्र का अर्थ प्रभु, दूसरा सा का अर्थ साक्षात व तीसरा द का अर्थ होता है दर्शन। जिसे हम सब प्रसाद कहते हैं। हर कथा या अनुष्ठान का तत्वसार होता है जो मन बुद्धि व चित को निर्मल कर देता है। मनुष्य शरीर भी भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ प्रसाद है। जीवन में प्रसाद का अपमान करने से भगवान का ही अपमान होता है। भगवान का लगाए गए भोग का बचा हुआ शेष भाग मनुष्यों के लिए प्रसाद बन जाता है। कथा समापन के दिन रविवार को विधिविधान से पूजा करवाई। दोपहर तक हवन होव हुआ और देर शाम  भंडारा चला। इसमें यजमान रामदयाल पांडे सपत्नीक ममता पांडे व उनकी माता मानमती पांडे ने अपने पूरे  परिवार के साथ आहुति डाली। शहर से आए श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुति डाली। पूजन के बाद दोपहर को भंडारा लगाकर प्रसाद बांटा गया साध्वी भागवत कथा में पंडित दीपक पांडे एवं रामानुज पांडे का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ वहीं इस पूरे आयोजन में राधेश्याम कुशवाहा समाज सेवी का विशेष योगदान रहा भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने भारी संख्या में आम नागरिकों के साथ शिवसैनिक भी शिरकत किए जिसमें शिवसेना उप राज्य प्रमुख सुरेंद्र नाथ दुबे जिला प्रमुख बीके श्रीवास्तव संभागीय प्रवक्ता बीएन त्रिपाठी महासचिव सुरेश बराठे राधेश्याम कुशवाहा ऑटो सेना जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा रणधीर सिंह धनु सिंह अमित पांडे प्रेम सागर मिश्रा धर्मेंद्र सिंह शहीत अन्य समस्त शिवसैनिक व पत्रकार भारी तादाद में शिरकत किए शिवसैनिकों का इस कार्यक्रम में भी विशेष योगदान रहा।