माड़ा में किसानो को नि:शुल्क वितरित हुआ मक्का व सब्जी के बीच




किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश की सरकार प्रतिबद्ध: विधायक देवसर

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। प्रदेश सरकार किसानो की सरकार है किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है आप सब के अथक परिश्रम का परिणाम है कि मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में पूरे देश मे अव्वल स्थान पर है इसका श्रेय हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी को जाता है उक्त आशय का उद्बोधन कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत माड़ा में आयोजित नि:शुल्क मक्का एवं सब्जी किट वितरण के दौरान देवसर विधान सभा के विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा के द्वारा उपस्थित किसानो के बीच दिया गया। विदित हो कि माड़ा क्षेत्रातंर्गत किसानो बीच मक्के के बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र बर्मा के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।

 किसानो के संबोधित करते हुये विधायक श्री बर्मा ने कहा कि प्रदेश के किसानो के लिए सरकार द्वारा किसान कल्याण योजना के साथ अच्छे किस्म के बीजो का वितरण कराया जा रहा है साथ ही महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए महिला स्व सहायता समूहो का गठन कर उन्हे सब्जी की खेती करने के साथ ही मुर्गी पालन, बकारी पालन, डेयरी संचालन सहित अनेक योजनाओ का संचालित कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि जिले युवाओ को अपना खुद का रोजगार चालू करने के लिए योजनाओ के माध्यम से उन्हे लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज हमारे विधानसभा के किसानो द्वारा धान का अच्छा उत्पादन किया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा धान का न्यनतम समर्थन मूल्य तय कर उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से धान की खरीदी की जा रही है।

वही कलेक्टर ने उपस्थित किसानो को प्रेरित करते हुये कहा कि धान, गेहू के अलावा भी किसान मक्का एवं सब्जी की खेती कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है उन्होने कहा कि अपने जिले में सब्जी  काउत्पादन सही प्रकार नही हो रही है दूसरे जिलो मे सब्जिया जिले मे आती है हमारे किसान सब्जी की खेती कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रो मे धान की खरीदी सुरू कर दी गई है। उन्होने बताया कि उपार्जन केन्द्र मे किसानो की धान समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है उन्होने कहा किसानो के मेहनत की कमाई उनके खातो मे भेजी जायेगी। उन्होने कहा मक्का,दलहन एवं सब्जी खेती आवश्यक है इसकी खेती करे ताकि निश्चित समय में उपज प्राप्त लाभ प्राप्त करे। उन्होने उपस्थित किसानो से मास्क लगाने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीके दोनो डोज लगवाने की अपील की। कार्यक्रम के शुरूआत में उप संचालक कृषि अशीष पाण्डेय के द्वारा उपस्थित अतिथियो का स्वागत करते हुये वितरित किये जाने वाले मक्के के बीज एवं सब्जी के बीज के बोनी के तरीके एवं इसके उत्पादन के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि किसान कम रकबे मे मक्के की खेती कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य नंदकेश सिंह, वरिष्ट समाजसेवी भगवान दास साह,राजीव जयसवाल, हरिशंकर साह, भगवानदास साह मलगो, लखपति बैस एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी एच.एल निमोरिया, कृषि विभाग के मनोज सिंह, डॉ. लवकुश सिंह, संग्राम सिंह, अशोक रतन आदि उपस्थित रहे।