भाजपा के लिये सत्ता सेवा का एक माध्यम है: कांतदेव सिंह




भाजपा के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन

काल चिंतन कार्यालय 

वैढ़न,सिंगरौली। भाजपा सिंगरौली के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का समापन सत्र होटल नीलम पैलेस में गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के इस सत्र के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय कांतदेव सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने की। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश महामंत्री एवं‌ रीवा संभाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय,सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीती पाठक, संगठन प्रभारी सिंगरौली विनोद यादव, तथा विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्य, विधायक चितरंगी अमर सिंह तथा विधायक देवसर सुभाष वर्मा उपस्थित रहे ।

जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ तथा स्वागत उद्बोधन मे जिलाध्यक्ष ने पधारे समस्त अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया तथा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई । तत्पश्चात पूर्व निर्धारित विषयों पर क्रमश: संगठन प्रभारी विनोद यादव, सांसद श्रीमती रीती पाठक एवं संभाग संगठन प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। ज्ञात हो‌ कि तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विगत 3 तारीख से प्रारंभ था जिसका आज समापन हुआ है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कांत देव सिंह ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना से लेकर भारतीय जनता पार्टी के आज तक के सफर को विस्तार से बताया। प्रदेश उपाध्यक्ष  ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुआ कहा कि प्रशिक्षण और‌ प्रतिक्षण एक दूसरे के  पूरक हैं हर कार्यकर्ता के अंदर प्रतिक्षण प्रशिक्षण की प्रवृत्ति होनी चाहिये , सर्वदा नई चीज सीखने की ललक होनी चाहिए तथा सीखी हुई चीज सदा मस्तिष्क मे स्मरण रहनी चाहिए ताकि समय पर उनका आत्मसात किया जा सके। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी का इतिहास ही नैतिक मूल्यों‌ पर आधारित रहा है। भाजपा मात्र  सत्ता मे आने के लिये कार्य नहीं करती और ना‌ही सत्ता हमारे लिये शासन करने का माध्यम है। भाजपा के लिये सत्ता सेवा का एक माध्यम है तथा हमारी सेवा अंत्योदय को साकार करने वाली होती है। हम अपने संगठन के मूल सिद्धांतों से अभी अडिग नही होते जिसका ही यह परिणाम है कि आज लंबे‌ समय‌से‌ हमारी सरकार है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते‌हुये कहा कि संगठन के सिद्धांतों को आत्मसात करें तथा लगन एवं‌ अनुशासन के‌ साथ काम करें तथा भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से राष्ट्र और समाज निर्माण मे अपनी अमूल्य भूमिका अदा करें। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने किया तथा आभार प्रकट करने का कार्य जिला महामंत्री राजकुमार दुबे ने किया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम, प्रेमवती खैरवार, जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह, किरण सोनी, सरोज‌ सिंह, प्यारेलाल चतुर्वेदी, चंद्रिका वैश्य, राजेश तिवारी, सरोज शाह, जिला महामंत्री दिलीप शाह, लालपति साकेत, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री द्रोपदी सिंह, बविता जैन, पूनम गुप्ता, अरविंद तिवारी, ध्रुव सिंह, विनोद चौबे, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, कलावती यादव, कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, सभी मोर्चां के अध्यक्ष क्रमश: किसान मोर्चा के विनोद चौबे,युवा मोर्चा के राजेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कमलेश वैश्य, अनुसूचित जाति मोर्चा के मोतीलाल प्रजापति, अनुसूचित जनजाति के दिलशरण सिंह,महिला मोर्चे की सीमा जायसवाल , सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं‌ महामंत्री, जिले के‌ कार्यसमिति के सदस्य तथा व्यवस्था के कार्य को देख रहे‌ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।