काशी विश्वनाथ कारीडोर के लोकार्पण के कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करेगी सिंगरौली भाजपा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  दिव्य काशी, भव्य काशी सृजन अभियान के तहत नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कारीडोर एवं अन्य विकास कार्यक्रमों का लोकार्पण आज भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री एवं वाराणसी से सांसद माननीय नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से होना‌ है। लोकार्पण के‌ इस कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली वर्चुअल तरीके से अपनी सहभागिता निभायेगी। जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के आह्वान पर एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी के निर्देशानुसार लोकार्पण कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन बैढ़न के तुलसी मार्ग स्थित शिवधाम मंदिर परिसर मे होना शुनिश्चित हुआ‌ है। भाजपा सिंगरौली की ओर से जिला उपाध्यक्ष सुंदर लाल शाह को कार्यक्रम का प्रभारी तथा जिला मंत्री बविता जैन एवं पूनम‌ गुप्ता को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से किया जायेगा। नरेंद्र मोदी जी के काशी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के‌ साथ ही काशी अपने पुरातन वैभव की ओर अग्रसर है। चाहे गंगा घाटों के जीर्णोद्धार का कार्य हो ,चाहे काशी के‌ प्राचीन देवस्थलो के‌ पुनर्निर्माण का कार्य हो , चाहे काशी क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का कार्य हो , चाहे नगर मे सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य हो, चाहे‌ नगर मे फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य हो, चाहे अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का कार्य हो समस्त क्षेत्रों मे काशी अभूतपूर्व विकास की गाथा कह रहा है। भगवान शिव के त्रिशूल पर बसा काशी आज काशी विश्वनाथ कोरीडोर के निर्माण के बाद अपने पुरातन वैभव की ओर अग्रसर है। नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे काशी विश्वनाथ मंदिर के चारों तरफ विस्तारीकरण का एवं पुनर्निर्माण का अभूतपूर्व कार्य हुआ है। आज काशी विश्वनाथ मंदिर आज पुन: अपने दिव्य वैभव के साथ पुन: स्थापित हो चुका है जिसका लोकार्पण आज प्रधानमंत्री जी करने‌ जा रहे‌ हैं। शिवमंदिर प्रांगण  मे आयोजित होने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम मे जिले के समस्त जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगें। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने‌ समस्त कार्यकर्ता एवं आम गणमान्य लोगों से कार्यक्रम मे‌ सम्मिलित होने का अनुरोध करते हुये कहा है कि सभी नगर वासी इस गौरवमयी ऐतिहासिक क्षण मे भागीदार‌ हों तथा देश के परम वैभव पर पुन: स्थापित होने‌ की परिकल्पना के एक कदम को‌ सार्थक होते हुये देखें।