ममता ने कहा- टीएमसी के नेतृत्व में भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल हो कांग्रेस, जागीरदारी की मानसिकता छोड़े



नई दिल्ली। ममता बनर्जी इस समय गोवा दौरे पर हैं। गोवा में उन्होंने एनसीपी नेता को टीएमसी की सदस्यता दिलाई और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर चाहे तो टीएमसी के गठबंधन में शामिल हो सकती है। वहीं, कांग्रेस पर एक सुस्त जमींदार की तरह बर्ताव करने का आरोप भी लगाया। गोवा में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि टीएमसी का मतलब टेम्पल (मंदिर), मॉस्क (मस्जिद) और चर्च है।उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोलना चाहती, लेकिन यह पार्टी भाजपा को हराने के लिए कोई काम नहीं कर रही। अगर कांग्रेस बीजेपी को हराने के लिए कुछ करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। ममता एक महीने के भीतर दूसरी बार गोवा पहुंची हैं।

टीएमसी को एक हिंदू विरोधी पार्टी के तौर पर पेश करती है भाजपा: ममता ने कहा कि हमने गोवा में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी  के साथ गठबंधन किया है। हमारा गठबंधन ही विकल्प है। कांग्रेस अगर सोचती है कि वह हमारे गठबंधन में शामिल नहीं होगी तो कोई दूसरी पार्टी भी ऐसा नहीं करेगी, ऐसा सोचना गलत है। ममता ने कहा कि भाजपा टीएमसी को एक हिंदू विरोधी पार्टी के तौर पर पेश करती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। टीएमसी ऐसी पार्टी है जो सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देती है।

एनसीपी नेता को टीएमसी में शामिल कराया: ममता देश भर में विपक्षी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट कर रही हैं। उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना के नेताओं से मुंबई जाकर मुलाकात की थी। कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ने के बाद उन्होंने अब शरद पवार की पार्टी में भी गोवा में सेंध लगा दी। सोमवार को उन्होंने गोवा में एनसीपी के सीनियर लीडर और विधायक चर्चिल अलेमाओ और उनकी बेटी वलांका को टीएमसी में शामिल कराया। इससे पहले ममता ने गोवा में कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो को टीएमसी में शामिल कराया था। वहीं, चर्चित टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।