मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली में जिला स्तरीय महिला बॉलीवाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजित




बैढऩ डिग्री कॉलेज की महिला टीम बनी विजेता

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय महिला बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली खेल ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें सीधी-सिंगरौली जिले की कुल 4 टीमों ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता की मेजवानी मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली, शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढऩ, संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी, शा.कन्या महाविद्यालय सीधी ने की। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढऩ के प्राचार्य डॉ.एमयू सिद्दीकी, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिंगरौली राजेन्द्र सिंह पाल एवं अध्यक्षता स्व.बैस मायाराम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बद्री नारायण बैस, संस्था के प्राचार्य एसके दुबे तथा प्रेस क्लब मोरवा के अध्यक्ष गणेश सिंह विशाल मंचासीन रहे। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ.विनोद कुमार राय एवं डॉ.उमाकांत, अजय कुमार यादव, रियाजुद्दीन, डॉ.जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे। वहीं निर्णायक मण्डल में स्टेट रेफरी म.प्र.लाल बहादुर सिंह एवं जिला बॉलीवाल संघ के सचिव राजेन्द्र बैस ने निर्विवाद रूप से प्रतियोगिता को संपन्न कराया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय अग्रणी महाविद्यालय बैढऩ की टीम रही। जबकि दूसरे स्थान पर मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली, मोरवा की टीम रही। अतिथियों का आभार व्यक्त मायाराम महाविद्यालय मेढ़ौली के प्राचार्य एसके दुबे ने किया।  


संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में इनका हुआ चयन 

इस प्रतियोगिता में जिला स्तर से संभाग स्तर के लिए शासकीय महाविद्यालय बैढऩ के अस्मिता पाण्डेय, निराशा विश्वकर्मा, वर्षा केशरी, रानी केशरी, वंदना शाह, वंदना बैस, मायाराम महाविद्यालय की स्वाती वैश्य, सरिता यादव, गायत्री बैस, संजय गांधी महाविद्यालय सीधी की दुर्गा सिंह चौहान एवं कन्या महाविद्यालय सीधी की प्रिया ओझा तथा संजय गांधी महाविद्यालय की प्रभा मिश्रा का चयन किया गया है। आपात की स्थिति में कन्या महाविद्यालय सीधी की दिपिका चतुर्वेदी एवं संजय गांधी सीधी की गौरिसा सिंह को चयनित किया गया है।उपरोक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।